विज्ञापन

देखने में सीधा, मगर 24 केस का मास्टरमाइंड! कोटपूतली के इनामी हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने के लिए पुलिस ने अपनाई फिल्मी ट्रिक

राजस्थान पुलिस ने 25 हजारी इनामी हार्डकोर अपराधी प्रदीप रावत को गुरुग्राम से पकड़ लिया है. वो सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो/वीडियो पोस्ट करने के अलावा कई मामलों में नामजद था. अब उसके गैंग नेटवर्क को लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.

देखने में सीधा, मगर 24 केस का मास्टरमाइंड! कोटपूतली के इनामी हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने के लिए पुलिस ने अपनाई फिल्मी ट्रिक
सिर्फ 10 सेकंड का वीडियो और 25 हज़ारी इनामी गैंगस्टर का खेल खत्म! प्रदीप रावत कैसे पकड़ा गया?
NDTV Reporter

Rajasthan News: राजस्थान पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश प्रदीप रावत को हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया है. प्रदीप रावत कोटपूतली थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है और उस पर दो दर्जन से ज्यादा गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. यह गिरफ्तारी राजस्थान पुलिस मुख्यालय के सख्त निर्देशों के बाद की गई है, जहां एसपी देवेंद्र कुमार बिश्नोई ने सक्रिय और फरार अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए थे.

9 महीने तक पुलिस को चकमा दिया

प्रदीप रावत की फरारी करीब 9 महीने से चल रही थी. वह मुख्य रूप से सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों के साथ वीडियो और फोटो पोस्ट करने के मामले में फरार था. सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन करके वह युवाओं में अपनी आपराधिक छवि को मजबूत कर रहा था और दहशत फैला रहा था. वह कोटपूतली में दर्ज सोशल मीडिया पर हथियार दिखाने वाले मामले के अलावा बासदयाल थाना क्षेत्र की फायरिंग की घटना में भी पुलिस को चकमा दे रहा था. उसकी लगातार फरारी को देखते हुए, राजस्थान पुलिस ने उस पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया था.

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, इस तरह के अपराधी जो सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके दहशतगर्दी फैलाते हैं, वे गैंगवार और संगठित अपराध को बढ़ावा देते हैं. इसलिए, ऐसे अपराधियों की गिरफ्तारी पुलिस की पहली प्राथमिकता थी.

एंटी गैंगेस्टर टास्क फोर्स की टीम ने पकड़ा

प्रदीप रावत को पकड़ने के लिए राजस्थान पुलिस ने एक विशेष रणनीति अपनाई. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) नाजिम अली के निर्देशन और डीएसपी राजेंद्र कुमार बुरड़क की निगरानी में थानाधिकारी राजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने लगातार तकनीकी इनपुट और इंटेलिजेंस के आधार पर रावत की लोकेशन ट्रैक की. तकनीकी साक्ष्यों से पता चला कि आरोपी हरियाणा के गुरुग्राम इलाके में छिपा हुआ है. अंततः, एंटी गैंगेस्टर टास्क फोर्स ने गुरुग्राम के खेड़की दौला इलाके से आरोपी प्रदीप रावत को हिरासत में लिया. बाद में उसे कोटपूतली थाना क्षेत्र के केस में औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया.

प्रदीप रावत पर राजस्थान के 15 थानों में केस

गिरफ्तार आरोपी प्रदीप रावत (उम्र 28) निवासी रावतों की ढाणी, बूचाहेड़ा, कोटपूतली का आपराधिक रिकॉर्ड बेहद लंबा है. यह रिकॉर्ड दिखाता है कि वह सिर्फ कोटपूतली तक ही सीमित नहीं था, बल्कि राजस्थान के विभिन्न जिलों में सक्रिय था.

कोटपूतली: 7 मामले
झुंझुनूं क्षेत्र (खेतड़ी नगर, सिघाना, चिड़ावा): 4 मामले
जयपुर क्षेत्र (प्रागपुरा, चंदवाजी, झोटवाड़ा, मुहाना, लालकोठी): 7 मामले
सीकर, अलवर, भीलवाड़ा, उदयपुर: प्रत्येक ज़िले के विभिन्न थानों में भी उसके खिलाफ मामले दर्ज हैं.

कुल मिलाकर, कोटपूतली के इस हिस्ट्रीशीटर पर राजस्थान के लगभग 15 से अधिक पुलिस थानों में दो दर्जन से ज्यादा गंभीर मामले दर्ज हैं.

अब गैंग नेटवर्क और अवैध हथियारों पर पूछताछ

पुलिस ने अब गिरफ्तार प्रदीप रावत से गहन पूछताछ शुरू कर दी है. इस पूछताछ का मुख्य उद्देश्य अवैध हथियारों के नेटवर्क और उसकी गैंग के अन्य सदस्यों की जानकारी जुटाना है. पुलिस का लक्ष्य सिर्फ रावत की गिरफ्तारी नहीं है, बल्कि उसके पूरे आपराधिक नेटवर्क को ध्वस्त करना है. सोशल मीडिया पर हथियार दिखाने वाला यह अपराधी कहां से अवैध हथियार हासिल करता था और कहां उनकी सप्लाई करता था, इस पर भी जांच जारी है.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close