Rajasthan: डेढ़ साल के बच्चे के साथ मां ने लगाई छलांग, महिला तो बच गई लेकिन मासूम हो गया लापता

Banswara: वहां मौजूद नाविकों ने महिला को नदी से बाहर निकाल लिया. लेकिन तेज बहाव के चलते मासूम बह गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Mother jumped into the river with her child: बांसवाड़ा में डेढ़ वर्षीय बच्चे के साथ एक महिला ने अनास नदी में छलांग लगा दी. नाविकों ने महिला की जान तो बचा ली, लेकिन बच्चा लापता है. यह दिल दहला देने वाली घटना जिले के अरथूना थाना क्षेत्र की है. गुरुवार (10 जुलाई) शाम अडोर गांव निवासी महिला भावना पत्नी कांतिलाल अपने बच्चे के साथ कूद गई थी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही महिला ने पुल से छलांग लगाई, पास में मौजूद नाविक तुरंत हरकत में आए और महिला को नदी से बाहर निकाल लिया. बच्चा उनके पहुंचने से पहले ही पानी में गुम हो चुका था. नदी की तेज़ धारा में मासूम बह गया और अब तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है.

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, सिविल डिफेंस मौके पर

अरथूना थानाधिकारी प्रकाश चंद्र ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. रात होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन को रोकना पड़ा था. शनिवार सुबह सिविल डिफेंस की टीम को बुलाकर फिर से खोजबीन शुरू कर दी गई है. सिविल डिफेंस की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है.

Advertisement

घरेलू विवाद के चलते उठाया ऐसा कदम

वहीं, इस मामले के पीछे घरेलू विवाद को वजह बताया जा रहा है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में इस मामले का खुलासा हुआ है. पड़ताल के मुताबिक, महिला ने इसी से तंग आकर छलांग लगाई है. हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और परिजनों से पूछताछ भी जारी है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः जैसलमेर में छतरी विवाद पर गजेंद्र सिंह शेखावत की चेतावनी, बोले- गंभीर परिणाम भुगतने होंगे