BJP's agitation against BAP MLA Jaykrishna Patel: रिश्वतकांड मामले में गिरफ्तार भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के विधायक जयकृष्ण पटेल के खिलाफ होर्डिंग्स लगाए गए हैं. भारतीय जनता पार्टी के बांसवाड़ा कार्यालय द्वारा ये होर्डिंग्स लगाए गए हैं. इसमें लिखा है- रिश्वतखोर विधायक के खिलाफ जन आंदोलन. यह आंदोलन बांसवाड़ा स्थित कुशलबाग मैदान नें आज (18 मई) को होगा. इस होर्डिंग्स के फोटो को शेयर करते हुए बांसवाड़ा-डूंगरपुर सांसद राजकुमार रोत ने बीजेपी को घेरने की कोशिश की. उन्होंने इसका विरोध करते हुए कहा कि बांसवाड़ा जिले के भाजपा नेता इतनी नीचता पर आ जाएंगे, कभी कल्पना भी नहीं की थी.
सांसद ने की जिला कलेक्टर से कार्यवाही की मांग
बीएपी सांसद ने इस मामले में प्रशासन से कार्यवाही की मांग की. उन्होंने कहा, "बीजेपी नेताओं ने बांसवाड़ा शहर में 15 स्थलों पर होर्डिंग लगाकर बागीदौरा विधायक को सीधे दोषी साबित कर कोर्ट की अवहेलना की है. जिला कलेक्टर इस घिनौनी हरकत करने वाले पर कार्यवाही करें."
इस हरकत से सिद्ध हो चुका कि बीजेपी ने फंसाया- रोत
रोत ने कहा, "जनता को शक था कि बीजेपी नेताओं ने षड्यंत्र करके फंसाया है. लेकिन भाजपा नेताओं की इस घिनौनी हरकत से सिद्ध हो चुका कि विधायक को भाजपा सरकार ने ही षड्यंत्र के तहत फंसाया है."
4 मई को हुई थी गिरफ्तारी, विधायक का वीडियो भी आया सामने
बागीदौरा विधायक जयकृष्ण पटेल को 4 मई को 20 लाख रुपये के रिश्वतकांड में गिरफ्तार किया गया था. आरोप है कि विधायक ने खनन से जुड़े तीन सवाल को विधानसभा से हटवाने के लिए 10 करोड़ रुपये मांगे थे. जिसके बाद 20 लाख रुपये में डील तय हुई थी. इस मामले में एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें विधायक अपने चचेरे भाई विजय पटेल के साथ आते हुए नजर आ रहे हैं. इसके बाद विजय पटेल वह बैग विधायक के पीए रोहित मीणा को देता है, जो विधायक के साथ लिफ्ट में चला जाता है. कुछ ही देर बाद पीए रोहित मीणा वही बैग लेकर स्कूटी से विधायक आवास से बाहर निकलता है.
यह भी पढ़ेंः SI भर्ती परीक्षा मामले में हनुमान बेनीवाल ने कर दिया आंदोलन का ऐलान, बोले- दिल्ली कूच को भी तैयार