
Hanuman Beniwal demanded cancellation of SI recruitment exam: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक बार फिर बड़े आंदोलन का ऐलान किया है. सब-इंस्पेक्टर भर्ती 2021 रद्द करने और RPSC भंग करने की मांग को लेकर जयपुर में 25 मई को हुंकार रैली होगी. इसमें हजारों की संख्या में युवा मैदान में होंगे. हनुमान बेनीवाल ने कहा, "प्रदेश के सभी युवाओं को कोर्ट के फैसले की उम्मीद हैं. सरकार क्या जवाब पेश करती है, लेकिन उससे पहले बड़ा आंदोलन होगा और जब तक फैसला नहीं आएगा तब तक वही डटे रहेंगे." बता दें कि हाईकोर्ट ने पेपर लीक मामले में भर्ती प्रक्रिया पर निर्णय लेने के लिए राज्य सरकार को 26 मई तक का समय दिया गया था. कोर्ट ने यह स्पष्ट किया था कि अगर सरकार फैसला नहीं लेती है तो इसके लिए संबंधित अधिकारी और विभाग जिम्मेदार होंगे.
इस बार आर-पार की लड़ाई- हनुमान बेनीवाल
वहीं, आरएलपी संयोजक ने चेतावनी दी कि इस बार लड़ाई आर-पार की है. युवाओं के द्वारा जयपुर कूच करने पर सरकार को संभालना मुश्किल हो जाएगा. इसलिए सरकार युवाओं को भ्रमित करने के बजाय उनके हित में फैसला लें, अन्यथा बेरोजगार युवा सरकार की ईंट से ईंट बजा देगा.
महाराणा प्रताप और महाराणा सूरजमल का भी किया जिक्र
बेनीवाल ने कहा है कि वह दिल्ली कूच भी कर सकते हैं. उन्होंने खुद को लड़ाका राजनेता बताते हुए कहा कि मैं महाराज सूरजमल, महाराणा प्रताप और भगत सिंह जैसा दम रखता हूं.
20 मई को मंत्रिमंडल की बैठक
एसआई भर्ती परीक्षा-2021 से जुड़े मामलों को लेकर अहम बैठक 20 मई को होगी. इस संबंध में राजस्थान सरकार के गृह विभाग ने संशोधित सूचना जारी की है. मंत्रिमंडलीय सचिवालय की गठित मंत्रिमडंल समिति की यह बैठक पहले 21 मई को प्रस्तावित थी.
यह भी पढ़ेंः बजरी माफिया की मौत के बाद DSP व SHO सस्पेंड, आगजनी और संघर्ष पर DGP का बड़ा एक्शन