Banswara Blast: गुरुवार को राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में स्थित एक बारूद फैक्ट्री में आग लग गई. जिसके बाद करीब एक घंटे तक धमाके होते रहे. धमाके के समय फैक्ट्री में कई मजदूर काम कर रहे थे. जिनके घायल होने की आशंका जताई जा रही है. धमाके की सूचना पर स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. फिर फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया. इस समय फैक्ट्री में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. फिलहाल इस हादसे में कितने लोग घायल हुए इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.
बारूद फैक्ट्री में आग और ब्लास्ट में 14 लोग झुलसे
बांसवाड़ा शहर के माही डैम मार्ग पर एक फैक्ट्री में दोपहर बाद बड़ा धमाका जिससे करीब 14 लोग झुलस गए हैं जिनको हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद जिला कलेक्टर डॉ इंद्रजीत सिंह यादव, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अभिषेक गोयल, पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला सहित शहर कोतवाल देवी लाल मीणा और राज तालाब थाना अधिकारी दिलीप सिंह मौके पर पहुंचे और बचाव एवं राहत कार्य शुरू किया गया.
दो लोग गंभीर, उदयपुर किए गए रेफर
फैक्ट्री में धमाका होने के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. पुलिस मौके से लोगों को हटा रहे थे इसी दौरान फैक्ट्री में एक ओर धमाका हो गया जिससे पास में खड़े कुछ लोगों को भी चोट आई हैं, जिनको हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जिला कलेक्टर ने बताया कि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं उनको उदयपुर रेफर किया गया है.
जेसीबी के दीवार तोड़कर घायलों को निकाला जा रहा बाहर
मामले की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची. आग बुझाने का प्रयास जारी है. जेसीबी से फैक्ट्री की दीवार को तोड़कर घायलों को बाहर निकाला जा रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है. फैक्ट्री मालिक पर बच्चों से जबरन काम करने का आरोप भी है.
ब्लास्ट के दौरान गोदाम में 4 बच्चे सहित 12 लोग थे
मिली जानकारी के अनुसार बांसवाड़ा शहर के जयपुर मार्ग पर स्थित इंडस्ट्रीज क्षेत्र में एक पटाखा गोदाम में आग लग गई. हादसे के दौरान गोदाम में पति-पत्नी और 4 बच्चे सहित 12 लोग थे. आग लगने के बाद गोदाम में 2 बड़े ब्लास्ट हुए. एक घंटे तक रह-रहकर पटाखों की गूंज सुनाई देती रही. आद बुझा रहे फायर ब्रिगेड के कर्मचारी एक बड़े ब्लास्ट के बाद बाहर भागे.
सूचना पर पहुंचे कोतवाल देवीलाल मीणा ने उन्होंने फायर ब्रिगेड को सूचना दिन जेसीबी की मदद से गोदाम की दीवार तोड़ी गई. उसके बाद सीआई देवीलाल स्वयं अंदर पहुंचे और खुद ही फायर ब्रिगेड के पाइप से आग बुझाने में जुट गई. आग करीब करीब बुझने के कगार थी तभी अचानक एक बार फिर ब्लास्ट हुआ. इस दौरान सीआई सहित पूरा जाब्ता ब्लास्ट होते ही बाहर दौड़कर जान बचाई.
खबर अपडेट की जा रही है.