शादी नहीं करवाने से नाराज था भाई, बहन के छोटे से मजाक पर खुद को घोंपी तलवार

बांसवाड़ा जिले के घाटोल क्षेत्र के लखेरिया गांव में एक हंसी-मजाक भरी बातचीत ने बड़ा हादसा बना दिया. गंभीर हालत में युवक को उदयपुर रेफर किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

Rajasthan News: आमतौर पर लगभग सभी घरों में हंसी-मजाक होता रहता है. लेकिन इतनी सी बात कभी खरतनाक रूप भी ले सकती है यह आपने शायद ही सुना हो. ऐसा ही मामला राजस्थान से सामने आया है. जहां बांसवाड़ा जिले के घाटोल क्षेत्र अंतर्गत लखेरिया गांव में एक बहन को भाई से किया गया मजाक भारी पड़ गया. बहन की बात पर भाई ने खुद के पेट में तलवार घोंप ली. हादसे में घायल युवक को यहां एमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घायल का अस्पताल में इलाज के दौरान की तस्वीर

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार लखेरिया गांव निवासी ओंकार के घर में सभी परिवार के लोग बैठकर हंसी मजाक कर रहे थे. गुरुवार देर रात हंसी मजाक के दौरान संजय भी वहां बैठा हुआ था. इस दौरान उसकी बहन ने मजाक मजाक में यह कह दिया कि तेरी शादी नहीं करेंगे. इससे संजय इतना गुस्सा हो गया की तलवार लेकर आया और खुद के पेट में ही मार ली.

घायल युवक को अस्पताल में भर्ती

इस घटना से परिवार के लोग काफी घबरा गएं और युवक को आनन फानन में उसे लेकर उपचार के लिए घाटोल चिकित्सालय आएं. यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे एमजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. देर रात एमजी अस्पताल में चिकित्सकों ने उसका उपचार किया और हालात गंभीर होने से उदयपुर रैफर कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- बोरवेल में फंसी चेतना के रेस्क्यू में अब बारिश बनी बाधा, 100 घंटे से 150 फीट नीचे फंसी 3 साल की बच्ची

बूंदी में टला रेल हादसा, स्टेशन से गुजर रही थी वंदे भारत, तभी लोको पायलट को दिखा कुछ ऐसा कि रोक दी ट्रेन