
Rajkumar Roat: बांसवाड़ा- डूंगरपुर सांसद राजकुमार रोत ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर नेशनल हाइवे-927 ए को टोल मुक्त करने की मांग की. उन्होंने कहा कि इस हाइवे से गुजरने वाले 90 फीसदी लोग बांसवाड़ा और डूंगरपुर जनजाति क्षेत्र के हैं. इन लोगों को आर्थिक स्थिति कमजोर है. ऐसे में राजमार्ग टोल फ्री किया जाए. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) को लिखे पत्र में रोत ने कहा कि इस हाइवे से स्थानीय वाहन ज्यादा गुजरते हैं, जिसमें सवारी ऑटो और जीप शामिल हैं. इसके विपरीत, मात्र 10 फीसदी वाहन ही वाणिज्यिक उपयोग के हैं.
टोल टैक्स लागू होने से स्थानीय लोगों पर पड़ेगा बोझ- रोत
यहां औद्योगिक क्षेत्र नहीं होकर यहां की आम जनता ही इस मार्ग का इस्तेमाल करेगी. ऐसे में इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर टोल टैक्स लागू होने से संपूर्ण वित्तीय भार हर दिन आवागमन करे वाली क्षेत्र की जनता पर पड़ेगा. इसके अलावा हाल ही में 4 दिसंबर को एक केंद्रीय मंत्री से मुलाकात के दौरान रोत संसदीय क्षेत्र में कई सड़क निर्माण का मामला भी उठा चुके हैं. उन्होंने बांसवाड़ा-डूंगरपुर में महत्वपूर्ण सड़कों का निर्माण करवाने और चिखली के कडाना बैकवाटर स्थित बड़गामा (राजस्थान) से संतरामपुर (गुजरात) को जोड़ने वाले प्रस्तावित ब्रिज के निर्माण को लेकर चर्चा भी की थी.
लंबे समय से चल रही है हाईवे को टोल फ्री करने की मांग
दरअसल, नेशनल हाईवे 927 ए, राजस्थान के स्वरूपगंज से मध्य प्रदेश के रतलाम तक जाता है. बांसवाड़ा से रतलाम तक यह मार्ग अन्तरराज्यीय स्टेट हाईवे होने से दिन भर इस मार्ग से हजारों वाहन गुजरते हैं. बांसवाड़ा जिले के कुपड़ा, सुंदनपुर, तलवाड़ा, लोधा, वजवाना समेत आसपास के करीब तीस से अधिक गांवों के लोगों की आवाजाही भी इसी रास्ते से यात्रा करते हैं. आम लोगों के लिए यह मार्ग काफी अहम है, ऐसे में हाइवे को टोल टैक्स फ्री करने के लिए काफी समय से मांग उठाई जा रही है.
ये भी पढ़ें:- लॉरेंस गैंग के नाम पर फिरौती मांगने वाले को देखने उमड़ी भीड़, कोर्ट के बाहर लगा लोगों का तांता