सरकारी स्कूल में नाश्ता करते ही 6 लड़कियों की अचानक तबीयत खराब, जांच के लिए भेजे खाने के सैंपल

राजस्थान के झालावाड़ जिले में एक सरकारी स्कूल में नाश्ता करने के बाद अचानक से 6 लड़कियों की तबीयत खराब हो गई. जिन्हे तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
झालावाड़ में सरकारी स्कूल में नाश्ता करने के बाद 6 लड़कियों की तबीयत खराब हो गई.

Rajasthan News: राजस्थान के झालावाड़ जिले में कुशलगढ़ इलाके के छोटी सरवा गांव में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में शुक्रवार की सुबह एक डरावनी घटना घटी. यहां छह छात्राओं की अचानक तबीयत खराब हो गई जिससे पूरे स्कूल में हड़कंप मच गया. डॉक्टरों को लगता है कि यह फूड पॉइजनिंग का मामला हो सकता है. स्कूल वालों ने फौरन एंबुलेंस बुलाकर सभी लड़कियों को कुशलगढ़ के रेफरल अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज शुरू हुआ.

नाश्ते के बाद शुरू हुई मुसीबत

सुबह का नाश्ता इन छात्राओं के लिए मुसीबत बन गया. लड़कियों ने बताया कि उन्होंने दूध और पोहे खाए थे. थोड़ी देर बाद ही उन्हें चक्कर आने लगे और उल्टियां होने लगीं. स्कूल की वार्डन पुष्पा ने कहा कि प्रार्थना के दौरान अचानक लड़कियां बेहोश होकर गिरने लगीं. इससे सब डर गए और तुरंत मदद बुलाई गई.

बीमार लड़कियों के नाम हैं रक्षा मुनिया प्रियंका मईड़ा पायल मईड़ा भूली चारेल कविता डांगी और मनीषा कटारा. इनमें से रक्षा मुनिया की हालत ज्यादा गंभीर हो गई तो डॉक्टरों ने उसे बांसवाड़ा जिला अस्पताल भेज दिया. बाकी पांच लड़कियों की हालत अब ठीक हो रही है और वे कुशलगढ़ अस्पताल में ही भर्ती हैं जहां उनका इलाज चल रहा है.

प्रशासन ने संभाला मोर्चा

घटना की खबर मिलते ही कुशलगढ़ के उपखंड अधिकारी राकेश कुमार न्योल खुद अस्पताल पहुंचे. उन्होंने लड़कियों से बात की उनका हालचाल पूछा और डॉक्टरों से पूरी जानकारी ली. एसडीएम ने स्कूल प्रशासन को सख्त निर्देश दिए कि नाश्ते की क्वालिटी जांच कराई जाए और बीमारी की असली वजह पता लगाई जाए.

Advertisement

उन्होंने खाने की चीजों के सैंपल लेकर लैब में जांच के लिए भेज दिए. अब जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी. एसडीएम ने कहा कि ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी और स्कूलों में बच्चों की सेहत पर पूरा ध्यान दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- 100 करोड़ की जमीन पर चला बुलडोजर... बेघर हो गए 50 से ज्यादा परिवार, पूरी जिंदगी जी ली अब घर बना मैदान

Advertisement