Banswara Newas: राजस्थान में 100 टापुओं के द्वीप के नाम से मशहूर बांसवाड़ा में एक दिल को झकझोड़ देने वाली घटना सामने आई. यह घटना शहर के कोतवली थाना के कंदरवाड़ी मस्जिद इलाके में हुई. जहां गुरुवार को एक नवजात शिशु का शव मिलने से सनसनी फैल गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. इसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.
गंदे नाले में पड़ा मिला नवजात का शव
सूचना मिलने पर, थाना शहर के हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. साथ ही स्थिति का जायजा लेने के बाद, मृत नवजात शिशु के शव को गंदे नाले से बाहर निकाला गया. इसके बाद, शव को कब्जे में लेकर महात्मा गांधी (MG) अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया गया. साथ ही, अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
CCTV फुटेज से आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है. इसके लिए घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज को बारीकी से खंगाला जा रहा है. इसके अलावा इलाके के अस्पतालों, प्राइवेट क्लीनिक और मैटरनिटी सेंटर 24 घंटे में हुई डिलवरीयों की जानकारी इकट्ठा की जा रही है, जिससे पता चल सके कि नवजात को किसने और किन हालात में गंदे नाले में फेंका. इस घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है. लोगों ने ऐसी अमानवीय घटना पर गहरी चिंता जताते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
यह भी पढ़ें; कोटा में चाइनीज मांझे ने काटा 4 साल के बच्चे का गला, अस्पताल में हारी जिंदगी की जंग