विज्ञापन
3 minutes ago

Rajasthan News: आज की सुबह गुलाबी नगरी जयपुर (Jaipur) के लिए स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज होने जा रही है. भारतीय सेना के 78वें स्थापना दिवस (78th Army Day) के अवसर पर गुरुवार सुबह 9:00 बजे जयपुर के जगतपुरा स्थित महल रोड (Mahal Road) पर एक भव्य और ऐतिहासिक आर्मी डे परेड (Army Day Parade) आयोजित की जा रही है. यह आयोजन न केवल राजस्थान बल्कि पूरे देश के लिए ऐतिहासिक है, क्योंकि पहली बार सेना ने अपनी वार्षिक परेड को किसी सैन्य छावनी (Cantonment) के बंद घेरे से निकालकर आम जनता के बीच लाने का निर्णय लिया है.

क्यों खास है 15 जनवरी?

हर साल 15 जनवरी को 'सेना दिवस' मनाया जाता है. इसी दिन साल 1949 में फील्ड मार्शल के.एम. करियप्पा ने अंतिम ब्रिटिश कमांडर-इन-चीफ जनरल फ्रांसिस बुचर से भारतीय सेना की कमान संभाली थी. आज जयपुर में होने वाला यह आयोजन उसी गौरवशाली विरासत और आधुनिक भविष्य का संगम है.

'भैरव बटालियन' होगी आकर्षण

आज की परेड में पूरी दुनिया की नजरें 'भैरव बटालियन' पर टिकी होंगी, जो पहली बार सार्वजनिक रूप से दुनिया के सामने आएगी. आधुनिक हाइब्रिड युद्ध की बदलती प्रकृति को देखते हुए इस यूनिट का गठन किया गया है. यह पैरा स्पेशल फोर्सेस और नियमित इंफेंट्री के बीच एक 'ब्रिज' का काम करती है. यह बटालियन विशेष रूप से ड्रोन-आधारित युद्ध और मल्टी-डोमेन ऑपरेशंस के लिए ट्रैंड है. 'ऑपरेशन सिंदूर' के अनुभवों ने इस बटालियन की नींव रखने में अहम भूमिका निभाई है. कठिन और दुर्गम इलाकों में दुश्मन के ठिकानों पर सटीक और त्वरित हमला करने की क्षमता इसे सबसे अलग बनाती है.

जमीन से आसमान तक भारत की धमक

आज की परेड में सेना अपनी अत्याधुनिक युद्धक प्रणालियों का प्रदर्शन करेगी.

1. मिसाइल और रॉकेट सिस्टम

  • ब्रह्मोस (BrahMos): 800 किमी की मारक क्षमता वाली दुनिया की सबसे घातक क्रूज मिसाइल.
  • पिनाका (Pinaka): गाइडेड रॉकेट सिस्टम, जो 120 किमी तक सटीक हमला कर सकता है.
  • SMERCH और BM-21 ग्राड: दुश्मन के खेमे में तबाही मचाने वाले मल्टी-बैरल रॉकेट लॉन्चर.

2. एयर डिफेंस और ड्रोन वॉरफेयर

  • आकाशतीर (Akashteer): स्वदेशी सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली, जिसने 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान तुर्की और चीनी मूल के ड्रोन्स को मार गिराकर वैश्विक ध्यान खींचा था.
  • कामिकाजे ड्रोन्स (Kamikaze Drones): मिनी हार्पी, हारोप और स्काई स्ट्राइकर जैसे 'सुसाइड ड्रोन्स' आज मुख्य आकर्षण होंगे.
  • MUM-T तकनीक: पहली बार सैनिक और मानवरहित वाहन (UGVs) एक साथ तालमेल बिठाते हुए दिखाई देंगे.

3. बख्तरबंद शक्ति और हेलीकॉप्टर

  • अपाचे और प्रचंड: सेना के बेड़े में हाल ही में शामिल हुए अपाचे (Apache AH-64E) और स्वदेशी प्रचंड (LCH) हेलीकॉप्टर आसमान में अपनी कलाबाजी दिखाएंगे.
  • T-90 भीष्म: भारतीय सेना का मुख्य युद्धक टैंक 'भीष्म' अपनी ताकत का प्रदर्शन करेगा.

रोबोटिक म्यूल्स और भविष्य की सेना

भविष्य के युद्ध को ध्यान में रखते हुए, आज परेड में रोबोटिक डॉग्स और UGVs (Unmanned Ground Vehicles) जैसे सैपर स्काउट और ऐरावत-1000 को भी प्रदर्शित किया जाएगा. ये मशीनें कठिन परिस्थितियों में सैनिकों के लिए रसद पहुंचाने और रेकी करने का काम करती हैं.

वेटरन्स को सम्मान, कल की शाम थी खास

परेड से पहले, बुधवार शाम को जयपुर मिलिट्री स्टेशन में थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने 'इन्वेस्टिचर सेरेमनी' में वीरता पुरस्कार प्रदान किए. 10 सेना मेडल (वीरता) दिए गए. ऑपरेशन सिंदूर में अदम्य साहस दिखाने वाली 26 यूनिट्स को विशेष साइटेशन (Citations) प्रदान किए गए.

Here Are The Live Updates of Army Day Parade Jaipur

Army Day Parade 2026 LIVE: आसमान में अपाचे और प्रचंड की जुगलबंदी

महल रोड के ठीक ऊपर से दुनिया के सबसे घातक अटैक हेलिकॉप्टर Apache AH-64E ने फ्लाईपास्ट किया. अपाचे के साथ स्वदेशी LCH प्रचंड ने आसमान में अपनी कलाबाजी दिखाई. इन हेलिकॉप्टरों की गड़गड़ाहट से पूरी गुलाबी नगरी गूंज उठी है.

Army Day Parade Jaipur LIVE: कुछ ही देर में शुरू होने वाली है आर्मी डे परेड

प्रेरणा स्थल पर वीर शहीदों को आधिकारिक सलामी देने के साथ ही मुख्य समारोह का आगाज हो चुका है. पूरा माहौल 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम' के उद्घोष से गुंजायमान है. इस वक्त भैरव बटैलियन और आर्मी जवानों के शौर्य के वीडियो दिखाए जा रहे हैं.

राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा और मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ परेड स्थल पर पहुंच चुके हैं. कुछ ही देर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी वहां पहुंचने वाले हैं. उनके आने के बाद आर्मी डे परेड शुरू होगी.

Army Day Parade 2026 LIVE: प्रेरणा स्थल पर चल रहा श्रद्धांजलि समारोह

परेड की शुरुआत से पहले, दक्षिण पश्चिमी कमान (Sapta Shakti Command) के वरिष्ठ अधिकारियों ने 'प्रेरणा स्थल' पर पुष्पचक्र अर्पित कर सर्वोच्च बलिदान देने वाले नायकों को श्रद्धांजलि दी. माहौल बेहद भावुक और गर्व से भरा है.

Jaipur Parade LIVE: परेड ग्राउंड पर अंतिम निरीक्षण जारी

कार्यक्रम स्थल पर सैन्य अधिकारियों और गणमान्य अतिथियों का पहुंचना शुरू हो चुका है. सेना के विशेष दस्ते अपनी पोजीशन ले चुके हैं. आज की परेड में 'भैरव बटालियन' और कामिकाजे ड्रोन्स को देखने के लिए लोगों में जबरदस्त उत्साह है.

Watch LIVE: जयपुर से सेना की ताकत का सीधा प्रसारण!

अगर आप जयपुर में परेड स्थल पर नहीं पहुंच पाए हैं, तो घर बैठे ही 78वें सेना दिवस परेड के रोमांच का अनुभव करें. भारतीय सेना ने आम जनता के लिए लाइव स्ट्रीमिंग की सुविधा उपलब्ध कराई है.

समय: सुबह 09:00 बजे से (लाइव)

कवरेज: सेना के आधुनिक हथियारों का प्रदर्शन, भैरव बटालियन का मार्च और अपाचे हेलीकॉप्टर्स का फ्लाईपास्ट.

Army Day Parade 2026 LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना दिवस के अवसर पर देश के जवानों की वीरता और अटूट प्रतिबद्धता को नमन किया है. उन्होंने एक्स (X) पर देशवासियों के साथ अपना संदेश साझा करते हुए कहा, 'सेना दिवस पर, हम भारतीय सेना के साहस और संकल्प को सलाम करते हैं. हमारे सैनिक निस्वार्थ सेवा के प्रतीक हैं, जो सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी अडिग संकल्प के साथ राष्ट्र की रक्षा करते हैं. उनकी कर्तव्य भावना पूरे देश में विश्वास और कृतज्ञता का संचार करती है.'

प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में उन वीर बलिदानियों को भी याद किया जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया. उन्होंने आगे लिखा, 'हम अत्यंत सम्मान के साथ उन लोगों को याद करते हैं जिन्होंने कर्तव्य की वेदी पर अपने प्राण न्योछावर कर दिए.'

LIVE Jaipur Army Day Parade 2026: उप-मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने वीर सैनिकों को दी बधाई

राजस्थान की उप-मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर भारतीय सेना के साहस को सलाम किया है. उन्होंने पोस्ट साझा करते हुए लिखा, 'अपने अदम्य साहस और अ‌द्भुत पराक्रम से मां भारती की रक्षा करने वाले देश के वीर सैनिकों को थल सेना दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.'

Army Day Parade Jaipur LIVE: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दी सेना दिवस की शुभकामनाएं

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया (X) के माध्यम से भारतीय सेना के वीर जवानों को नमन किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'भारतीय सेना दिवस के पावन अवसर पर देश की रक्षा में तत्पर समस्त वीर सैनिकों, उनके सम्मानित परिवारजनों तथा सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं! जय हिन्द!'

मुख्यमंत्री आज शाम जयपुर में आयोजित होने वाले 'शौर्य संध्या' कार्यक्रम में भी शिरकत कर सकते हैं. राजस्थान के लिए यह गर्व का विषय है कि इस बार सेना दिवस की मुख्य गतिविधियां पिंक सिटी की धरा पर आयोजित हो रही हैं.

LIVE: जयपुर आर्मी डे परेड 2026 - ट्रैफिक और सिक्योरिटी अपडेट्स

यदि आप आज जयपुर की सड़कों पर निकल रहे हैं, तो सेना दिवस परेड और वीआईपी मूवमेंट के कारण ट्रैफिक की स्थिति जान लें. प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.

  1. NRI Circle से बॉम्बे हॉस्पिटल तक का रास्ता दोपहर 1:00 बजे तक सामान्य यातायात के लिए पूरी तरह बंद रहेगा. वाहन चालकों को सलाह दी जाती है कि वे रिंग रोड या अक्षय पात्र मंदिर वाले वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करें.
  2. शाम को होने वाले 'शौर्य संध्या' कार्यक्रम के लिए भी डायवर्जन प्लान जारी किया गया है. ये शाम 4:00 से 5:00 बजे और रात 7:00 से 8:00 बजे के बीच लागू रहेगा. इस दौरान SMS स्टेडियम के चारों ओर की सड़कों पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा. वीआईपी एंट्री के समय आम वाहनों को कुछ देर के लिए रोका जा सकता है.
  3. आज से जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल की भी शुरुआत हो रही है. इसके चलते JLN मार्ग पर भारी ट्रैफिक रहने की संभावना है. यदि आप ऑफिस या किसी जरूरी काम से जा रहे हैं, तो अतिरिक्त 20-30 मिनट का समय लेकर निकलें.

Rajasthan LIVE: जयपुर में परेड से पहले उमड़ा जनसैलाब, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा; 9 बजे शुरू होगा शौर्य का प्रदर्शन

जयपुर का महल रोड आज एक अभेद्य किले में तब्दील हो चुका है. सुबह 8 बजे से ही लोग तिरंगा लेकर सड़कों के किनारे जमा होने लगे हैं. सेना के बैंड्स की रिहर्सल की आवाजें माहौल में जोश भर रही हैं. अब से ठीक एक घंटे बाद, सुबह 9 बजे मुख्य परेड का आगाज होगा.

Close