अवैध विस्फोटक से दहला बांसवाड़ा, दो लोगों को गंवाने पड़ गए हाथ

बांसवाड़ा में हुए दो अलग-अलग विस्फोट से दो लोगों को हाथ गंवाना पड़ गया. एक मछली पकड़ने के दौरान हुई, जबकि दूसरी पुल निर्माण के दौरान ब्लास्टिंग करते समय सामने आई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

राजस्थान का बांसावाड़ा जिला सोमवार को हुए दो अलग-अलग विस्फोट से दहल उठा है. विस्फोट के कारण दो लोगों को अपने हाथ गंवाने पड़े. विस्फोट की पहली घटना सदर थाना क्षेत्र के एक गांव की है, जहां पर नदी में मछली पकड़ने के दौरान हुई, जबकि दूसरी घटना आनंदपुरी थाना क्षेत्र में पुल निर्माण के दौरान ब्लास्टिंग करते समय सामने आई. दोनों ही मामलों ने जिले में विस्फोटकों के इस्तेमाल और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. 

अचानक हाथ में फट गया बम

जानकारी के अनुसार, सदर थाना क्षेत्र के बोदला गांव की नदी में सोमवार दोपहर करीब 3 बजे 40 वर्षीय रूपजी पुत्र खोमा मछली पकड़ने गया था. मछली मारने के लिए उसने देशी विस्फोटक टोटा बम हाथ में लिया, इसी दौरान वह अचानक तेज धमाके के साथ फट गया.

विस्फोट इतना भीषण था कि रूपजी के एक हाथ का पंजा पूरी तरह उड़ गया, जबकि दूसरे हाथ की दो अंगुलियां कटकर अलग हो गईं. घटना के बाद परिजनों ने तुरंत एंबुलेंस को सूचना दी और घायल को महात्मा गांधी (एमजी) अस्पताल बांसवाड़ा पहुंचाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे उदयपुर रेफर कर दिया.

पत्थरों में ब्लास्टिंग से हुआ हादसा

वहीं, दूसरी घटना आनंदपुरी थाना क्षेत्र की है. परवाली निवासी एक युवक अनास नदी पर बन रहे पुल के निर्माण कार्य में मजदूरी कर रहा था. निर्माण कार्य के दौरान पत्थरों में ब्लास्टिंग की जा रही थी, तभी अचानक विस्फोट हो गया. धमाके की चपेट में आने से मजदूर के एक हाथ का पंजा उड़ गया. घायल को तत्काल एमजी अस्पताल लाया गया, जहां उसे सर्जिकल वार्ड में भर्ती करवाया गया है. 

Advertisement

यह भी पढे़ं-

राजस्थान: 10500 रुपये में स्कूल की 1 दरी, 50 लाख का बजट... विधायक निधि में एक और भ्रष्टाचार मामला!

12 साल पहले मकराना थाने पर किया था हमला, कोर्ट ने 24 दोषियों को सुनाई 3 साल की सजा, 10 आरोपी बरी

Advertisement