Banswara Lok Sabha Chunav Result 2024: बीएपी के राजकुमार ने 2 लाख से अधिक वोटों से बांसवाड़ा सीट पर दर्ज की जीत

Banswara Lok Sabha Chunav Result 2024: भारत आदिवासी पार्टी के राज कुमार ने बांसवाड़ा सीट पर 2 लाख से अधिक वोटों से जीत दर्ज की है.

Advertisement
Read Time: 2 mins

Banswara Lok Sabha Chunav Result 2024: राजस्थान की बांसवाड़ा लोकसभा सीट से भारत आदिवासी पार्टी के राज कुमार ने 2 लाख से अधिक वोटों से जीत दर्ज की है. राज कुमार ने भाजपा के महेंद्र जीत सिंह मालवीय को हराया है. आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी को 8 लाख 20 हजार 831 वोट मिले तो वहीं, भाजपा के महेंद्र जीत सिंह को 5 लाख 73 हजार 777 वोट मिले हैं. 

2019 में कैसे रहे नतीजे

पिछले लोकसभा चुनाव यानी 2019 के नतीजों की बात करें तो भाजपा यहां जीत दर्ज की थी. बीजेपी के कनक मल कटारा को 7,11,709 वोट मिले थे. तो वहीं, कांग्रेस के ताराचंद भगोरा को 4,06,245 वोट मिले थे. इसके अलावा भारत आदिवासी पार्टी (बीटीपी) के कांतिलाल रोत को 2,50,761 वोट मिले थे.

साल 2014 के चुनाव परिणाम

साल 2014 के लोकसभा में बीजेपी उम्मीदवार मानशंकर निनामा ने कांग्रेस उम्मीदवार रेशम मालवीय को 91,916 मतों से पराजित किया था. बीजेपी के मानशंकर निनामा को 5,77,433 वोट मिले थे. जबकि कांग्रेस की रेशम मालवीय को 4,85,517 वोट मिले थे.


लोकसभा चुनाव परिणाम के ताजा अपडेट के लिए यहांं देखें: Election Results 2024 LIVE Updates: रुझानों में इंडी गठबंधन 200 पार, NDA बहुमत पार, कई बडे़ चेहरे पीछे
 

Advertisement