विज्ञापन

बांसवाड़ा की कागदी नहर में अचानक आया पानी, 17 बकरियों के साथ फंसा युवक; सिविल डिफेंस टीम ने किया रेस्क्यू

नहर में फंसे व्यक्ति ने बताया कि पिछले कई दिनों से कागदी नहर में पानी नहीं था, इसलिए वह निश्चिंत होकर बकरियां चराने आया था. अचानक से पानी आ जाने से वह अपनी 17 बकरियों समेत उसी में फंस गया.

बांसवाड़ा की कागदी नहर में अचानक आया पानी, 17 बकरियों के साथ फंसा युवक; सिविल डिफेंस टीम ने किया रेस्क्यू
बांसवाड़ा की कागदी नहर में अचानक आया पानी

Rajasthan News: राजस्थान के बांसवाड़ा में मंगलवार को कागदी नहर में अचानक पानी छोड़े जाने से एक व्यक्ति अपनी 15 बकरियों सहित बीच नहर में फंस गया. जैसे ही घटना की जानकारी प्रशासन को मिली तो हड़कंप मच गया. सूचना पर तुरंत आपदा प्रबंधन और सिविल डिफेंस की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. करीब 40 मिनट की मशक्कत के बाद युवक और सभी बकरियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. 

सूखे हिस्से में बकरियों के साथ था व्यक्ति

जानकारी के अनुसार, बांसवाड़ा शहर के बीच से गुजरने वाली कागदी नहर में बीते कुछ समय से पानी नहीं था, जिससे लोग इसे आम रास्ते की तरह इस्तेमाल कर रहे थे. मंगलवार को नहर के सूखे हिस्से में हिमालय नगर निवासी छगन पिता जीवाजी मईड़ा (50) रोज की तरह अपनी बकरियां चरा रहा था. इसी बीच बांध के गेट अचानक खोल दिए गए और नहर में तेजी के साथ आ गया.

छगन को इसका अंदाजा नहीं था और वह नहर के बीच फंस गया. उसके साथ 17 बकरियां भी थीं. छगन और बकरियों को पानी में फंसा देख स्थानीय लोग चिल्लाने लगे. तुरंत घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम और आपदा प्रबंधन विभाग को दी गई. जिस पर सिविल डिफेंस टीम और पुलिस मौके पर पहुंची.

नहर का पानी बंद कर किया रेस्क्यू

प्रशासन ने तुरंत बांध से नहर में पानी की आपूर्ति को बंद किया. रेस्क्यू टीम के लोग रस्सियों के सहारे पानी के तेज बहाव में फंसे युवक और उसकी बकरियों तक पहुंचे. पानी कम होने तक टीम के सदस्य छगन के साथ खड़े रहे. बहाव थमते ही युवक और बकरियों को सुरक्षित किनारे लाया गया. सुरक्षित बाहर निकलने के बाद छगन ने कि नहर में पिछले कई दिनों से पानी नहीं था, इसलिए वह निश्चिंत होकर बकरियां चराने आया था. पानी अचानक आया और वह फंस गया.

यह भी पढे़ं-  

राजस्थान में अगले दो दिन 4 जिलों में और बढ़ेगा तापमान... पहुंचेगा 47 डिग्री, 2 जिलों में बारिश की भी संभावना

Rajasthan: बूंद-बूंद पानी को तरस रहे 'माही के गांव', प्यास बुझाने के लिए तपती धूप में हजारों फीट पहाड़ों पर चढ़ रहीं महिलाएं

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close