ACB Action in Banswara: बांसवाड़ा में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जहां एक ओर, जिले में लैब के फर्जीवाड़े की खबर सामने आई थी. वहीं, लेब रजिस्ट्रेशन के लिए पैसे मांगने वाले कार्मिक को एसीबी ने ट्रेप किया है. विभाग का कार्मिक हरिकांत शर्मा लेब का रजिस्ट्रेशन कराने की एवज में घूस लेते हुए पकड़ा गया. हरिकांत शर्मा संविदा पर कार्यरत है, वह सीएमएचओ ऑफिस में पीसीपीएनडीटी सेल का प्रभारी है. खास बात यह है कि हाल ही में लैब के फर्जीवाड़े की बात सामने आई थी. विभागीय सूत्रों की मानें तो जिले में करीब 30 लैब का ही पंजीयन है. जबकि, जिले में 178 लैब संचालित है. वैध लैब के मुकाबले करीब 5 गुना फर्जी लैब संचालित होना स्वास्थ्य विभाग (Health department) पर सवालिया निशान भी खड़े कर रहा था. ऐसे में इस कार्रवाई के बाद कई तथ्य सामने आ सकते हैं.
एसीबी की जांच जारी, जल्द होगा खुलासा
दरअसल, पैथोलॉजी लेब का पंजीयन कराने के लिए हरिकांत ने जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के नाम पर रिश्वत मांगी थी. सत्यापन में 15 हजार लिए थे. वहीं, अब 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है. हालांकि इस मामले में पूरी जानकारी सामने नहीं आई है. एसीबी की कार्रवाई फिलहाल जारी है, जिसके पूरे होने के बाद मामले का खुलासा होगा.
जिले में लैब रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पर उठ चुके हैं सवाल
बांसवाड़ा जिले में लैब रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को लेकर भी विभाग पर सवाल खड़े हो चुके हैं. पड़ताल में सामने आया था कि कई लैब संचालक तो रजिस्ट्रेशन होने के बावजूद उसे रिन्यू ही नहीं करा रहे हैं और कई ने तो आवेदन की प्रक्रिया भी नहीं की है. मेडिकल टेस्ट और गंभीर बीमारी का पता लगाने का दावा करने वाली इन लैब में गड़बड़झाला सामने आ चुका है.
यह भी पढ़ेंः फर्जी लैब में हर दिन हो रही हजारों मरीजों की जांच, बांसवाड़ा में स्वास्थ्य व्यवस्था की खुल गई पोल