Banswara News: खेल-खेल में हुई बड़ी गलती, 10 साल के चाचा ने अपनी तीन भतीजियों और बहन को दिया जहर

Rajasthan: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के दानपुर थाना क्षेत्र के खजूरी गांव में 10 वर्षीय चाचा ने अपनी तीन भतीजियों और एक बहन को खेल-खेल में कीटनाशक पिला दिया, जिससे चारों बच्चों की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

Banswara News: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के दानपुर थाना क्षेत्र के खजूरी गांव में एक बड़ा हादसा टल गया. यहां एक 10 वर्षीय चाचा ने खेल-खेल में गलती से अपनी तीन भतीजियों और बहन को जहर दे दिया. जब चारों बच्चों की तबीयत बिगड़ी तो परिजनों को इसकी जानकारी हुई. जिसके बाद उन्होंने तुरंत चारों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें शहर के महात्मा गांधी अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

बच्चों को अचानक होने लगी थी उल्टियां

बच्चे के चाचा रकम चंद ने बताया कि सोमवार शाम करीब 4 बजे घर के चार छोटे बच्चों को अचानक उल्टियां होने लगी. उन्हें समझ में नहीं आया कि आखिर चारों को एक साथ क्या हो गया. कुछ घरेलू उपचार करने  के बाद हालत न संभलने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने जहरीला पदार्थ खाने की पुष्टि की और सभी बच्चों को महात्मा गांधी अस्पताल रेफर कर दिया. यहां 3 साल की संजा, 2 साल की मनीषा, 3 वर्षीय रानू और 5 वर्षीय माया का उपचार किया जा रहा है. घटना के बाद से पूरा परिवार डरा हुआ है. उन्होंने यह भी बताया कि घर पर पूछताछ करने पर पता चला कि बच्चों ने खेल-खेल में कीटनाशक खा लिया है.

Advertisement

घर में एक साथ खेल रहे थे सभी बच्चे

चाचा रकम चंद के साथ आई महिलाओं ने बताया कि सभी बच्चे घर के बाहर एक साथ खेल रहे थे. इसी दौरान उसी परिवार का एक 10 वर्षीय बच्चा, जो रिश्ते में उनका चाचा लगता था, स्कूल से आया और उनके साथ डॉक्टर-डॉक्टर खेलने लगा. अन्य बच्चों का इलाज कर रहे चाचा ने पास में रखी एक बोतल उठाई और उसमें से सबसे पहले एक बच्चे को दवाई दी। इसके बाद दूसरे, फिर तीसरे और आखिर में चौथे बच्चे को दी. इसके बाद वे फिर खेलने लगे. लेकिन धीरे-धीरे चारों बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी.

Advertisement

खतरे से बाहर चारों जिंदगियां

महात्मा गांधी चिकित्सालय की चिकित्सक डॉ सुनीता गरासिया ने बताया कि  4 बच्चों का अस्पताल में कीटनाशक का सेवन करने के बाद लाया गया था.  फिलहाल सभी को उपचार के गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती कर लिया है. अभी स्वास्थ्य के बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. हमारा प्रयास है कि सभी बच्चे पूरी तरह स्वस्थ हो जाएं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Nargis Fakhri: बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी की बहन गिरफ्तार, बॉयफ्रेंड को जिंदा जलाने का लगा आरोप

Topics mentioned in this article