विज्ञापन

Banswara News: खेल-खेल में हुई बड़ी गलती, 10 साल के चाचा ने अपनी तीन भतीजियों और बहन को दिया जहर

Rajasthan: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के दानपुर थाना क्षेत्र के खजूरी गांव में 10 वर्षीय चाचा ने अपनी तीन भतीजियों और एक बहन को खेल-खेल में कीटनाशक पिला दिया, जिससे चारों बच्चों की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी.

Banswara News: खेल-खेल में हुई बड़ी गलती, 10 साल के चाचा ने अपनी तीन भतीजियों और बहन को दिया जहर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Banswara News: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के दानपुर थाना क्षेत्र के खजूरी गांव में एक बड़ा हादसा टल गया. यहां एक 10 वर्षीय चाचा ने खेल-खेल में गलती से अपनी तीन भतीजियों और बहन को जहर दे दिया. जब चारों बच्चों की तबीयत बिगड़ी तो परिजनों को इसकी जानकारी हुई. जिसके बाद उन्होंने तुरंत चारों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें शहर के महात्मा गांधी अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

बच्चों को अचानक होने लगी थी उल्टियां

बच्चे के चाचा रकम चंद ने बताया कि सोमवार शाम करीब 4 बजे घर के चार छोटे बच्चों को अचानक उल्टियां होने लगी. उन्हें समझ में नहीं आया कि आखिर चारों को एक साथ क्या हो गया. कुछ घरेलू उपचार करने  के बाद हालत न संभलने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने जहरीला पदार्थ खाने की पुष्टि की और सभी बच्चों को महात्मा गांधी अस्पताल रेफर कर दिया. यहां 3 साल की संजा, 2 साल की मनीषा, 3 वर्षीय रानू और 5 वर्षीय माया का उपचार किया जा रहा है. घटना के बाद से पूरा परिवार डरा हुआ है. उन्होंने यह भी बताया कि घर पर पूछताछ करने पर पता चला कि बच्चों ने खेल-खेल में कीटनाशक खा लिया है.

घर में एक साथ खेल रहे थे सभी बच्चे

चाचा रकम चंद के साथ आई महिलाओं ने बताया कि सभी बच्चे घर के बाहर एक साथ खेल रहे थे. इसी दौरान उसी परिवार का एक 10 वर्षीय बच्चा, जो रिश्ते में उनका चाचा लगता था, स्कूल से आया और उनके साथ डॉक्टर-डॉक्टर खेलने लगा. अन्य बच्चों का इलाज कर रहे चाचा ने पास में रखी एक बोतल उठाई और उसमें से सबसे पहले एक बच्चे को दवाई दी। इसके बाद दूसरे, फिर तीसरे और आखिर में चौथे बच्चे को दी. इसके बाद वे फिर खेलने लगे. लेकिन धीरे-धीरे चारों बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी.

खतरे से बाहर चारों जिंदगियां

महात्मा गांधी चिकित्सालय की चिकित्सक डॉ सुनीता गरासिया ने बताया कि  4 बच्चों का अस्पताल में कीटनाशक का सेवन करने के बाद लाया गया था.  फिलहाल सभी को उपचार के गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती कर लिया है. अभी स्वास्थ्य के बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. हमारा प्रयास है कि सभी बच्चे पूरी तरह स्वस्थ हो जाएं.

यह भी पढ़ें: Nargis Fakhri: बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी की बहन गिरफ्तार, बॉयफ्रेंड को जिंदा जलाने का लगा आरोप

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close