
Punjab Kings In Ranthambore: इंडियन प्रीमियर लीग की पंजाब किंग्स क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रणथंभौर पहुंचे, जहां उन्होंने रणथंभौर नेशनल पार्क का भ्रमण कर बाघों की अठखेलियां देखीं. टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में खिलाड़ी नेहल वढेरा, शशांक सिंह, सूर्याश शेडगे, प्रियांशु आर्य, वयस्क विजय सहित अन्य सदस्यों ने 19 और 20 मई को दो दिन तक नेशनल पार्क में भ्रमण किया. इस दौरान टीम ने जोन नंबर तीन में बाघिन रिद्धि और उसके शावकों के अलावा बाघिन एरोहेड और उसके शावकों को देखा और उनके फोटो व वीडियो भी लिए.
तस्वीरें अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर साझा कीं
खिलाड़ियों ने रणथंभौर भ्रमण के दौरान लिए गए वीडियो और तस्वीरें अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर साझा कीं. साथ ही, इन खास पलों को पंजाब किंग्स टीम के आधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर भी साझा किया गया.

खिलाड़ियों ने बाघों की अठखेलियां देखीं
इन तस्वीरों और वीडियो में खिलाड़ियों की रोमांचक प्रतिक्रिया और बाघों की मस्ती साफ झलकती है, जिससे यह भ्रमण उनके लिए यादगार बन गया.
𝐉𝐢𝐬 𝐫𝐚𝐚𝐬𝐭𝐞 𝐩𝐚𝐫 𝐬𝐡𝐞𝐫 𝐤𝐞 𝐩𝐚𝐧𝐣𝐞 𝐡𝐨𝐧, 𝐮𝐬 𝐩𝐚𝐫 𝐤𝐨𝐢 𝐜𝐡𝐚𝐥𝐧𝐞 𝐤𝐢 𝐡𝐢𝐦𝐦𝐚𝐭 𝐧𝐚𝐡𝐢 𝐤𝐚𝐫𝐭𝐚! 🐆 pic.twitter.com/OWVowhI7Ua
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) May 20, 2025
देखीं बाघों की अठखेलियां
रणथंभौर भ्रमण के दौरान खिलाड़ियों ने सिर्फ बाघों की अठखेलियां ही नहीं देखीं, बल्कि वहाँ की प्राकृतिक सुंदरता का भी भरपूर आनंद लिया. हरियाली, शांत वातावरण और जंगल की नीरवता ने उन्हें एक अलग ही अनुभव प्रदान किया. रणथंभौर की जैव विविधता और वाइल्डलाइफ की समृद्धता ने क्रिकेट खिलाड़ियों को रोमांच और सुकून दोनों का अनुभव कराया.

प्राकृतिक सुंदरता का भी भरपूर आनंद लिया
देशी-विदेशी पर्यटकों की पसंद है रणथंभौर
गौरतलब है कि रणथंभौर बाघों की उपस्थिति और वाइल्डलाइफ टूरिज़्म के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध है. यह जगह साल भर देशी-विदेशी पर्यटकों के साथ ही वीआईपी और वीवीआईपी की भी पहली पसंद रही है. कई बॉलीवुड सितारे और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर भी यहां की वन्यजीवन की खूबसूरती का आनंद ले चुके हैं. इसी कड़ी में इस बार पंजाब किंग्स की टीम ने रणथंभौर का दौरा किया और नेशनल पार्क की जैव विविधता को करीब से देखा.
यह भी पढ़ें-BJP विधायक कंवरलाल मीणा ने किया सरेंडर, 20 साल पुराने मामले में काटनी होगी 3 साल की सजा