
Rajasthan Cricket Association: नागौर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पद को लेकर शुरू हुआ विवाद अब चरम पर है, एडहॉक कमिटी के कन्वीनर और भाजपा विधायक जयदीप बिहानी ने डीसीए अध्यक्ष धनंजय सिंह खीमसर को नोटिस जारी कर दो जगह पर अध्यक्ष पद रखने के संबंध में जवाब मांगा है, अब इस पर दोनों के बीच तकरार बढ़ती जा रही है, इस बीच धनंजय सिंह ने नोटिस का जवाब देने से किया साफ इनकार कर दिया है.
क्या है आरसीए चुनाव का मामला ?
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव के बाद चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खीमसर के पुत्र धनंजय सिंह को जोधपुर क्रिकेट संघ के अध्यक्ष बने के बाद इन चुनाव को लेकर विवाद पैदा हो गया था, जिसमें धनंजय सिंह पर यह आरोप लगे थे कि वह एक साथ नागौर और जोधपुर क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पद पर कार्य कर रहे हैं जो कि गैर संवैधानिक है, इसके चलते पूरे मामले में तूल पकड़ा था.
मैंने मार्च में ही इस्तीफ़ा दे दिया था- धनंजय
वहीं, धनंजय सिंह का कहना था कि उन्होंने मार्च में ही नागौर क्रिकेट संघ के पद से इस्तीफा दे दिया था, उसके बाद ही जोधपुर से क्रिकेट एसोसिएशन का चुनाव लड़ा. जिसमें अध्यक्ष पद पर चुनाव जीते थे, जबकि आरसीए का कहना है कि धनंजय सिंह का इस्तीफा नागौर से अभी तक हमें प्राप्त नहीं हुआ है. इसलिए, दोनों जगह पर इनका अध्यक्ष बने रहना संविधान के खिलाफ है.
RCA ने मांगा इस्तीफे का सबूत
RCA की एडहॉक कमिटी कन्वीनर जयदीप बिहानी ने धनंजय सिंह को नोटिस जारी करते हुए आज शाम तक जवाब देने की बात कही थी, जिसके जवाब में आज धनंजय सिंह ने इस पूरे मामले को गलत बताते हुए किसी भी प्रकार के नोटिस के जवाब देने से इनकार किया है. RCA के सचिव राजेंद्र नानदु ने किसी भी प्रकार के धनंजय सिंह के इस्तीफा के प्राप्त होने से इनकार किया है.
यह भी पढ़ें - जयपुर पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, देर रात 28 थानेदारों का हुआ तबादला, 2 लाइन हाज़िर