
Police Transfer In Rajasthan: राजधानी जयपुर में पुलिस महकमे देर रात कई सीआई को इधर-उधर किया गया है. जयपुर के पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने एक लिस्ट जारी की है. जिसमें 28 पुलिस निरीक्षकों के तबादला आदेश जारी किए गए हैं. इसके अलावा पुलिस कमिश्नर ने दो सीआई को लाइन हाजिर भी किया गया है.
सूची में कुल 28 अधिकारियों के नाम है. जिसमें गुरु भूपेन्द्र सिंह उर्फ मखन लाल, जो वर्तमान में थानाधिकारी माणक चौक, जयपुर उत्तर के पद पर कार्यरत थे, उन्हें थानाधिकारी मुहाना, जयपुर दक्षिण नियुक्त किया गया है, राजेश शर्मा उर्फ बालकृष्ण शर्मा, जो थानाधिकारी कोतवाली, जयपुर उत्तर के पद पर थे, अब थानाधिकारी सोडाला, जयपुर दक्षिण गया है.
यहां देखें तबादलों की पूरी लिस्ट
इसके अलावा सुरेन्द्र सैनी उर्फ नाथूराम, जो अभी तक थानाधिकारी सदर, जयपुर पश्चिम के पद पर कार्यरत थे, उन्हें अब थानाधिकारी बजाज नगर, जयपुर पूर्व के पद पर स्थानांतरित किया गया है. वहीं, धर्म सिंह उर्फ रामस्वरूप, जो वर्तमान में थानाधिकारी आदर्श नगर, जयपुर पूर्व थे, अब थानाधिकारी माणक चौक, जयपुर उत्तर बनाया गया है.
दो थानाधिकारियों को किया गया लाइन हाज़िर
इसके अलावा दो थानाधिकारियों को लाइन हाज़िर भी किया गया है. स्थानांतरण आदेशों के तहत धर्मेन्द्र शर्मा उर्फ गिरवर राम, जो वर्तमान में थानाधिकारी एस.एम.एस., जयपुर पूर्व के पद पर कार्यरत थे इनको रिजर्व पुलिस लाइन, जयपुर भेजा गया है. इसी तरह, रमेश्वरी उर्फ दुलाराम, जो थानाधिकारी नाहरगढ़, जयपुर उत्तर के पद पर कार्यरत थीं इनको भी रिजर्व पुलिस लाइन, जयपुर में स्थानांतरित किया गया है.
यह भी पढ़ें - राजस्थान में कम हो रहा पर्यटन, IHHA ने मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को लिखा पत्र
ये VIDEO भी देखें