विज्ञापन
This Article is From May 21, 2025

Rajasthan News: राजस्थान में कम हो रहा पर्यटन, IHHA ने मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को लिखा पत्र 

IHHA ने कहा कि भले ही मौजूदा तनाव सीमित हो, लेकिन इसका असर कई हफ्तों और महीनों तक पर्यटन पर बना रह सकता है. कई बार हालात सामान्य होने में एक या दो साल भी लग सकते हैं, जिससे ‘इनक्रेडिबल इंडिया’ जैसे ब्रांडिंग अभियानों और निवेशों पर पानी फिर सकता है.

Rajasthan News: राजस्थान में कम हो रहा पर्यटन, IHHA ने मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को लिखा पत्र 

Rajasthan Tourism: भारत की पश्चिमी सीमा पर मौजूदा भू-राजनीतिक तनाव के कारण देश में पर्यटकों के आगमन में भारी गिरावट आई है. इसका सीधा असर पर्यटन आधारित अर्थव्यवस्था पर पड़ा है, खासकर राजस्थान, गुजरात और पंजाब जैसे सीमा से सटे राज्यों पर. इस स्थिति को देखते हुए इंडियन हेरिटेज होटल्स एसोसिएशन (IHHA) ने केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय से आग्रह किया है कि पर्यटकों और आगंतुकों का भरोसा बहाल करने के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं.

तनाव की वजह से पड़ रहा प्रभाव 

केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को लिखे पत्र में IHHA के महासचिव गज सिंह अलसीसर ने कहा है कि विदेशी देशों की ओर से जारी यात्रा सलाह केवल छुट्टियों के पर्यटन ही नहीं, बल्कि शादियों और मीटिंग्स, इंसेंटिव्स, कॉन्फ्रेंस और एग्ज़िबिशन (MICE) जैसे आयोजनों को भी प्रभावित कर रही है, जो घरेलू पर्यटन के प्रमुख स्तंभ हैं.

ऋतु आधारित आयोजन जैसे सांस्कृतिक उत्सव, रेगिस्तानी सफारी, मेले और लग्ज़री ट्रेन यात्राएं भी इससे प्रभावित हो रही हैं.

'' ‘इनक्रेडिबल इंडिया' जैसे ब्रांडिंग अभियानों पर पानी फिर सकता है'' 

महासचिव ने यह भी कहा कि भले ही मौजूदा तनाव सीमित हो, लेकिन इसका असर कई हफ्तों और महीनों तक पर्यटन पर बना रह सकता है. कई बार हालात सामान्य होने में एक या दो साल भी लग सकते हैं, जिससे ‘इनक्रेडिबल इंडिया' जैसे ब्रांडिंग अभियानों और निवेशों पर पानी फिर सकता है.

शी-विदेशी हितधारकों के साथ सक्रिय संपर्क हो 

IHHA ने केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय से आग्रह किया है कि वह देशी-विदेशी हितधारकों के साथ सक्रिय संपर्क साधे, सरकार और पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों को मिलाकर एक संयुक्त कार्य बल का गठन करे, नकारात्मक छवियों को दूर करने के लिए जनसंपर्क और विपणन योजनाएं लागू करे और पर्यटन पर निर्भर व्यवसायों के लिए अस्थायी राहत योजनाएं शुरू करे. यह पत्र राजस्थान की उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दिया कुमारी और राज्य के प्रमुख पर्यटन सचिव रवि जैन को भी भेजा गया है.

यह भी पढ़ें - राजस्थान में पाकिस्तान से तस्करी कर लाई गई दो किलो हेरोइन और 7 पिस्तौल बरामद, क़ीमत 12 करोड़

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close