विज्ञापन

रणथंभौर नेशनल पार्क में उड़ी वन्य नियमों की धज्जियां, बाघों का पीछा करते हुए मिले 22 वाहन चालक

Rajasthan News: रणथंभौर टाइगर रिजर्व में पर्यटकों को पार्क में घुमाने वाले वाहन चालक लगातार अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं. हाल ही में 22 वाहन चालक बाघों का पीछा करते पकड़े गए.

रणथंभौर नेशनल पार्क में उड़ी वन्य नियमों की धज्जियां, बाघों का पीछा करते हुए मिले 22 वाहन चालक
Ranthambore National Park

Ranthambore National Park: राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर टाइगर रिजर्व में वन्यजीव नियमों के लगातार उल्लंघन को लेकर भले ही रणथंभौर वन प्रशासन सख्त नजर आ रहा हो. लेकिन पर्यटकों को पार्क में घुमाने ले जाने वाले वाली गाड़ियों के ड्राइवर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे में आज (बुधवार) एक बार फिर रणथंभौर पर्यटन डीएफओ प्रमोद धाकड़ ने एक आदेश जारी किया है.

22 वाहन चालकों को बाघों का पीछा करते हुए था पाया

जानकारी के अनुसार वन विभाग की जांच टीम ने सफारी के दौरान 22 वाहन चालकों को बाघों का पीछा करते हुए पाया. जिसके चलते डीएफओ ने 14 वाहनों पर 2100 रुपये का जुर्माना लगाया है और उन्हें आगामी दिनों में वन्यजीव नियमों का पालन करने की हिदायत दी है. इसके साथ ही वन अधिकारियों ने शेष 8 को चेतावनी देकर छोड़ दिया.

सख्त कार्रवाई के लिए हमेशा तैयार है वन विभाग

रणथंभौर पर्यटन डीएफओ प्रमोद धाकड़ का कहना है कि पार्क भ्रमण के दौरान वन्यजीव नियमों के उल्लंघन को लेकर वन प्रशासन हमेशा अलर्ट मोड पर रहता है. साथ ही जांच के दौरान नियम तोड़ते पाए जाने वाले वाहनों, चालकों और गाइडों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है. इसी कड़ी में एक बार फिर टीम ने नियम तोड़ते 22 वाहनों को पकड़ा है. जिनमें से 14 वाहनों पर 2100-2100 रुपए का जुर्माना लगाया गया है, बाकी 8 वाहनों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है। उनका कहना है कि आगामी दिनों में भी टीम द्वारा नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी. 

पहले भी हो चुकी थी कार्रवाईयां

गौरतलब है कि 16 मई को वन विभाग ने 8 गाइड समेत 11 जिप्सी चालकों पर कार्रवाई की थी. इन सभी पर सात दिन तक पार्क में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, जिसके बाद आज फिर 14 वाहनों पर कार्रवाई की गई है और जुर्माना लगाया गया है तथा नियम न तोड़ने की चेतावनी दी गई है.

यह भी पढ़ें:  डीडवाना की नमक रिफायनरी में अचानक लगी भीषण आग,लाखों का माल जलकर राख
 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close