
Rajasthan Politics: नागौर से सांसद और आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) लगातार एसआई भर्ती रद्द करने और राजस्थान लोक सेवा आयोग को भंग करके नए सिरे से गठन करने की मांग पर अड़े हुए हैं. एसआई भर्ती (Rajasthan SI Bharti 2021) और आरपीएससी (RPSC) मुद्दे को लेकर हनुमान बेनीवाल 25 मई को जयपुर में हुंकार रैली करेंगे. इस रैली में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों से शामिल होने की अपील की जा रही है. मंगलवार को शहीद स्मारक पर प्रदर्शनकारी युवाओं को संबोधित करते हुए बेनीवाल ने कहा कि 25 तारीख को आप रैली में नहीं आए तो ज़िंदगीभर अन्याय सहते रहोगे.
एसआई भर्ती में इंटरव्यू पर सवाल
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के मुखिया ने कहा कि जब केंद्र ने ग्रुप B, C और D की अराजपत्रित सेवाओं से इंटरव्यू को समाप्त कर दिया. यूपी, दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब सहित अन्य कई राज्यों की एसआई भर्ती में इंटरव्यू नहीं है, यहां तक कि सीबाई व एनआईए की एसआई भर्ती भी बिना इंटरव्यू के होती है तो राजस्थान में एसआई भर्ती में इंटरव्यू क्यों है.
नागौर सांसद ने एसआई भर्ती 2021 (Rajasthan SI Bharti 2021) को रद्द करने की मांग को दोहराते हुए कहा कि यह परीक्षा हजारों युवाओं के भविष्य से मज़ाक थी. जब तक भ्रष्ट अधिकारियों को जेल नहीं भेजा जाता और सिस्टम में सुधार नहीं होता, तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा.
25 मई को रैली में आने की अपील
सांसद बेनीवाल जयपुर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आपने अब आवाज नहीं उठाई तो ओएमआर फिर बदलेगी, नंबर फिर खरीदे जाएंगे और आप फिर ठगे जाएंगे. एक दिन की पढ़ाई छोड़ने से कुछ नहीं बिगड़ेगा, लेकिन अगर 25 मई को आप रैली में नहीं आए तो जिंदगी भर अन्याय सहते रहोगे.
SI भर्ती पर कैबिनेट सब कमेटी की बैठक
उधर सचिवालय में आज (20 मई) दोपहर एसआई भर्ती 2021 को लेकर कैबिनेट सब-कमेटी की अहम बैठक आयोजित हुई. बैठक का मुख्य उद्देश्य राजस्थान हाईकोर्ट के निर्देशानुसार भर्ती पर राज्य सरकार का अंतिम रुख तय करना था. बैठक के बाद मंत्री जोगाराम पटेल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कमेटी की रिपोर्ट जल्द ही सरकार को सौंपी जाएगी. यदि जरूरत पड़ी तो एक और बैठक बुलाई जा सकती है, अन्यथा मौजूदा निष्कर्षों के आधार पर रिपोर्ट सरकार को सौंप दी जाएगी.
यह भी पढ़ें- Rajasthan: SI भर्ती 2021 रद्द होगी या नहीं ? आज राजस्थान सरकार लेगी अंतिम फैसला ! सब-कमेटी की मीटिंग आज