महिला की हत्या के बाद बनाई फिरौती गैंग, निशाने पर थे बांसवाड़ा के कई बड़े व्यापारी; पुलिस ने पकड़ा

Rajasthan Crime Gang: बांसवाड़ा में एक महिला की घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस मामले में  पकड़े गए आरोपियों से पुलिस को एक बड़ी गैंग का पता चला है, यह गैंग फिलहाल बड़ी साजिश की तैयारी में थी. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बांसवाड़ा में पकड़े गए आरोपियों की तस्वीर

Banswara Crime Gang Busted: बांसवाड़ा में अवैध वसूली और फिरौती गैंग शुरू होने से पहले ही पुलिस की पकड़ में आ गई और एक बहुत बड़े मामले का भांडा फूटा है. बांसवाड़ा शहर में कई नामी व्यापारियों और बिजनेसमैन से उगाही करने के लिए तैयार गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ गई है. आरोपियों ने इन व्यापारियों पर फायरिंग करके डराने और उनसे अवैध वसूली करने की पूरी प्लानिंग कर रखी थी, लेकिन एक दूसरे मामले में पकड़े जाने की वजह से उनकी पूरी योजना धरी की धरी रह गई.

महिला के घर पर गोली मारकर की थी हत्या

बांसवाड़ा के पुलिस उप अधीक्षक गोपीचंद मीणा ने बताया कि पिछले दिनों शहर के अगरपुरा में घर के बाहर बैठी एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में कई बड़े खुलासे हुए हैं. मीणा ने बताया कि आरोपी अपना एक गैंग बना चुके थे और बांसवाड़ा शहर के कई बड़े व्यापारी उनके निशाने पर थे. जिनसे वे डरा धमकाकर रंगदारी वसूल करने की फिराक में थे.

आरोपियों के निशाने पर थे गोल्ड व्यापारी

डीवाईएसपी मीणा ने बताया कि आरोपी न्यू लुक स्कूल के निदेशक और एक सोने चांदी के व्यापारी पर फायरिंग करके उन्हें डरा कर वसूली करने की फिराक में थे और अपना काम शुरू करने वाले थे. वही बांसवाड़ा शहर के बड़े गोल्ड व्यापारी भी आरोपियों के निशाने पर थे. 

आरोपियों की बड़ी साजिश नाकाम

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी काफी समय से न्यू लुक स्कूल के निदेशक सहित अन्य व्यापारियों की रेकी कर रहे थे और दो दिन तक न्यू लुक स्कूल के निदेशक पर फायरिंग करने के लिए वहां खड़े भी रहे, लेकिन उन्हें मौका नहीं मिल पाया. इसी बीच अगरपुरा में हत्या का मामला हो गया और आरोपी पकड़े गए.

Advertisement

पुलिस ने इस मामले में बांसवाड़ा के दीपक भाटिया, अजय भोई व मितराज के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मीणा ने बताया कि एसपी हर्षवर्धन अग्रवाल के निर्देश पर पूरे मामले की विशेष जांच की गई और इस प्रकरण का खुलासा हुआ.

वहीं राजतालाब थाने में इस प्रकरण को दर्ज करवाया गया है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. दूसरी ओर इस मामले के खुलासे के बाद बांसवाड़ा के व्यापारियों में दहशत का माहौल बन गया है. क्योंकि अब तक बांसवाड़ा में इस तरह की कोई बड़ी वारदात नहीं हुई है, लेकिन पुलिस की सजगता ने घटना होने से पहले ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- रविंद्र भाटी ने राजस्थान की शिक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल, स्कूल में शिक्षकों के खाली पदों का दिया आंकड़ा

Topics mentioned in this article