विज्ञापन

रविंद्र भाटी ने राजस्थान की शिक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल, स्कूल में शिक्षकों के खाली पदों का दिया आंकड़ा

Rajasthan Education System: शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी ने सोशल मीडिया के जरिए उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों और शिक्षा व्यवस्था को लेकर सरकार से सवाल किया है.

रविंद्र भाटी ने राजस्थान की शिक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल, स्कूल में शिक्षकों के खाली पदों का दिया आंकड़ा
शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी

Ravindra Singh Bhati Statement: राजस्थान में शिक्षा व्यवस्था की बदहाली को लेकर शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी ने सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए एक पोस्ट शेयर कर राज्य में उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भारी कमी पर चिंता व्यक्त की और सरकार से जवाब मांगा. भाटी ने अपने पोस्ट में प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए, खासकर सीमावर्ती और आदिवासी क्षेत्रों में शिक्षकों की कमी को लेकर. साथ ही प्रदेश में 9वीं से 12वीं तक के 28% शिक्षकों के पद खाली पड़े हैं, जबकि जैसलमेर में यह आंकड़ा 52% और बाड़मेर में 48% तक पहुंच चुका है.

'राइजिंग राजस्थान का सपना तभी साकार होगा, जब हमारे युवा स्किल्ड होंगे, लेकिन मौजूदा हालात बताते हैं कि प्रदेश में बच्चों और युवाओं को न तो गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल पा रही है और न ही उनके लिए पर्याप्त शिक्षक उपलब्ध हैं.'- रविंद्र सिंह भाटी

महिलाओं की शिक्षा पर भी भाटी ने उठाया सवाल

भाटी ने यह भी सवाल उठाया कि 'बेटियों की शिक्षा को लेकर प्रदेश हर साल बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ अभियान में अव्वल तो आता है, लेकिन जब दूर-दराज के इलाकों की बात आती है, तो वहां न सिर्फ छात्राओं को शिक्षा का अवसर कम मिलता है, बल्कि महिला शिक्षकों की भी भारी कमी बनी हुई है.'

Add image caption here

Add image caption here

'बच्चों का शिक्षित न होना पूरे समाज के लिए खतरा' 

उन्होंने अपनी पोस्ट में इस बात पर भी जोर दिया कि जब बच्चों को विज्ञान के शिक्षक, प्रयोगशालाएं, पुस्तकालय और आगे बढ़ने के अवसर ही नहीं मिलेंगे, तो वह समाज के लिए एक गंभीर समस्या बन सकते हैं. उन्होंने कहा कि शिक्षा से वंचित पीढ़ी अपराध या गंभीर बीमारियों के दुष्चक्र में फंस सकती है, जिसका असर पूरे समाज पर पड़ेगा.

शिक्षा मंत्री से तत्काल कार्रवाई की अपील

सीमावर्ती इलाकों की शिक्षा को लेकर भी उन्होंने सरकार से सवाल किए. उन्होंने लिखा कि 'सीमा के इलाके न केवल हमारी मिट्टी की सुरक्षा करते हैं, बल्कि हमारी विरासत और परंपराओं को भी बचाकर रखते हैं. ऐसे में यहां शिक्षा को प्राथमिकता देना बहुत जरूरी है.'

Latest and Breaking News on NDTV

अपने पोस्ट के अंत में भाटी ने सरकार से मांग की कि वह इन आंकड़ों पर संज्ञान ले और जल्द से जल्द शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने की दिशा में ठोस कदम उठाए. उन्होंने शिक्षा व्यवस्था को सुधारने को लेकर राज्य सरकार और शिक्षा मंत्री से तत्काल कार्रवाई की अपील की.

ये भी पढ़ें- रविंद्र भाटी पर क्यों दर्ज किया गया है मुकदमा? 8500 करोड़ का है मामला, भाटी बोले- 'झुकेंगे नहीं'

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close