विज्ञापन
This Article is From Jul 19, 2025

सावधान! पार्वती बांध के 10 गेट खोले गए, नदी में छोड़ा जा रहा 11000 क्यूसेक पानी; 36 गांवों का कटेगा संपर्क!

Rajasthan Heavy Rain: पार्वती बांध से नदी में पानी रिलीज किए जाने से सैपऊ, सखवारा, मलोनी खुर्द, ठेकुली, नादोली, नागर रपट मार्ग पर पानी की चादर चल सकती है, जिससे आवागमन अवरुद्ध हो सकता है.

सावधान! पार्वती बांध के 10 गेट खोले गए, नदी में छोड़ा जा रहा 11000 क्यूसेक पानी; 36 गांवों का कटेगा संपर्क!
NDTV Reporter

Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर जिले में आसमान से बरस रही बारिश ने हाहाकार मचा दिया है. जिले के बांध, तालाब, नदियां एवं जलाशय लबालब हो चुके हैं. जिले का सबसे बड़ा पार्वती बांध और उर्मिला सागर भी लबालब भर चुका है. पार्वती बांध के कैचमेंट एरिया में अधिक बारिश होने की वजह से शनिवार सुबह जल संसाधन विभाग ने बांध के 10 गेट खोलकर करीब 11000 हजार क्यूसेक पानी रिलीज किया है. उधर, उर्मिला सागर भी भराव क्षमता 29 फीट को पार कर 31 फीट तक पहुंच चुका है. सागर के आसपास बसी आबादी को देखते हुए कलेक्टर ने धौलपुर करौली हाईवे को कटवाकर पानी को डाइवर्ट करा दिया है.

निचले इलाकों में अलर्ट, टीमें तैनात

पार्वती बांध की भराव क्षमता 223.41 मीटर है. पानी की आवक ज्यादा होने की वजह से गेज लेवल 223.15 मीटर पहुंच गया है. डांग क्षेत्र में हो रही बारिश का पानी तेजी से बांध में प्रवेश कर रहा है. कैचमेंट एरिया में लगातार पानी की आवक होने के कारण जल संसाधन विभाग ने गेट 2-2 फीट तक खोले हैं. डेम से पार्वती नदी में पानी रिलीज किए जाने के बाद प्रशासन भी अलर्ट मोड पर हो गया है. नदी के निचले एवं तटीय इलाकों में लोगों को सावधान रहने की हिदायत दी गई है. सहायक अभियंता पपेन्द्र मीणा ने बताया कि गेज मेंटेन करने के लिए डेम पर एक टीम तैनात की है. हर घंटे गेज का अपडेट लिया जा रहा है. 

उर्मिला सागर ओवरफ्लो, हाईवे काटकर पानी डाइवर्ट

दूसरे नंबर का उर्मिला सागर भी पानी से ओवरफ्लो हो गया है. उर्मिला सागर की भराव क्षमता 29 फ़ीट है. लेकिन लगातार पानी की आवक होने की वजह से गेज लेवल 31 फीट तक पहुंच गया है. उर्मिला सागर के खतरे को देखते हुए कलेक्टर ने देर शाम मौके पर पहुंचकर करौली धौलपुर हाईवे को कटवा कर पानी को डाइवर्ट करवाया है. हाईवे कट जाने से आवागमन बाधित हुआ है. वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर अस्थाई सड़क मार्ग बनाकर वाहनों की निकासी की जा रही है.

कलेक्टर ने एडवाइजरी की जारी

धौलपुर कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने अलर्ट जारी किया है. पार्वती बांध के 10 गेट खोलकर पार्वती नदी में पानी रिलीज किये जाने पर नदी के निकले एवं तटीय क्षेत्र में बसे लोगों को सावधान रहने की अपील की है. पुलिस और प्रशासन की टीम भी तैनात की है. संबंधित पंचायत के सरपंच हल्का पटवारी गिरदावर को निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं. पार्वती बांध से नदी में पानी रिलीज किए जाने से सैपऊ, सखवारा, मलोनी खुर्द, ठेकुली, नादोली, नागर रपट मार्ग पर पानी की चादर चल सकती है, जिससे आवागमन अवरुद्ध हो सकता है.

ये भी पढ़ें:- कोटा-पुष्कर में जलसैलाब! राजस्थान में सामान्य से 116% ज्यादा बारिश, कई जिलों में रेड अलर्ट

यह VIDEO भी देखें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close