विज्ञापन

'क्रिकेट से ज्यादा महंगा नहीं गोल्फ', जयपुर में कपिल देव बोले- क्रिकेट कहीं भी खेल सकते हैं..GOLF नहीं

क्रिकेट में अपनी धारदार बल्लेबाज़ी और गेंदबाजी के लिए जाने जाने वाले कपिल देव अब गोल्फ की लोकप्रियता बढ़ाने के लिए भी उसी उत्साह और समर्पण के साथ जुटे हुए नजर आ रहे हैं. उनका यह जुनून जाहिर करता है कि वह किसी भी खेल के विकास को कितनी गंभीरता से लेते हैं.

'क्रिकेट से ज्यादा महंगा नहीं गोल्फ', जयपुर में कपिल देव बोले- क्रिकेट कहीं भी खेल सकते हैं..GOLF नहीं
जयपुर में Kapil Dev: रामबाग गोल्फ कोर्स की तारीफ करते हुए कहा- मज़बूत कल्चर होना चाहिए.
NDTV Reporter

Rajasthan News: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और 1983 विश्व कप विजेता टीम के नायक कपिल देव (Kapil Dev) इन दिनों गोल्फ (Golf) के प्रति अपने जुनून को लेकर चर्चा में हैं. क्रिकेट की पिच पर अपनी बेमिसाल उपलब्धियों के बाद 'हरियाणा हरिकेन' अब पेशेवर गोल्फ के विकास में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. शुक्रवार को वह PGTI (Professional Golf Tour of India) के अध्यक्ष के रूप में जयपुर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने NDTV से एक एक्सक्लूसिव बातचीत की है.

राजस्थान की राजधानी जयपुर के ऐतिहासिक रामबाग गोल्फ कोर्स में PGTI टूर्नामेंट को प्रमोट करने आए कपिल देव ने न केवल शहर के मौसम और गोल्फ कोर्स की तारीफ की, बल्कि देश में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया.

आज की पीढ़ी के लिए खेल क्यों जरूरी?

क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद गोल्फ को पूरी तरह समर्पित हो चुके कपिल देव ने NDTV से बातचीत में स्पष्ट कहा कि आज की पीढ़ी के लिए किसी न किसी खेल से जुड़े रहना बेहद जरूरी है. उन्होंने जोर देकर कहा, 'अगर आपका दिमाग स्पोर्ट्समैन का दिमाग है, तो वह आपकी दिनचर्या में भी नजर आएगा. आपके करियर में भी उसका लाभ मिलेगा और देश को भी फायदा होगा.' कपिल देव का मानना है कि खेल न केवल शारीरिक फिटनेस देते हैं, बल्कि अनुशासन और प्रतिस्पर्धात्मक भावना भी विकसित करते हैं, जो जीवन के हर क्षेत्र में सफलता के लिए आवश्यक है.

'गोल्फ, क्रिकेट से ज्यादा महंगा नहीं'

गोल्फ को अक्सर एक महंगा और अभिजात्य वर्ग का खेल माना जाता है. जब एनडीटीवी की रेजिडेंट एडिटर हर्षा कुमारी सिंह ने कपिल देव से पूछा कि गोल्फ एक महंगा खेल है, तो पूर्व कप्तान ने तुरंत इस धारणा को चुनौती दी. कपिल देव ने कहा, 'क्रिकेट आप कहीं भी खेल सकते हैं, लेकिन गोल्फ के लिए एक लंबा मैदान चाहिए.' उन्होंने आगे कहा, 'गोल्फ, क्रिकेट से ज्यादा महंगा नहीं है.' इस बयान के ज़रिए कपिल देव ने यह संकेत दिया कि यदि गोल्फ के बुनियादी ढांचे (Infrastructure) को सुधारा जाए और आम लोगों तक इसकी पहुंच सुनिश्चित की जाए, तो यह क्रिकेट की तरह ही एक लोकप्रिय खेल बन सकता है.

PGTI का लक्ष्य और बेहतर गोल्फ कोर्स की जरूरत

PGTI के अध्यक्ष के तौर पर, कपिल देव ने बताया कि उनकी संस्था देश में प्रोफेशनल गोल्फर्स के विकास और समर्थन के लिए लगातार काम कर रही है. उनका मानना है कि गोल्फ को नई दिशा देने के लिए देश भर में बेहतर गोल्फ कोर्स तैयार करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा, 'अगर देश में बेहतर गोल्फ कोर्स तैयार किए जाएं, तो बच्चे इस खेल से जुड़ेंगे और गोल्फ को एक नई दिशा मिलेगी.' 

जयपुर के रामबाग गोल्फ कोर्स की तारीफ

जयपुर की गुलाबी नगरी और रामबाग गोल्फ कोर्स की तारीफ करते हुए, क्रिकेट के इस दिग्गज खिलाड़ी ने कहा कि जयपुर की सनी स्काईज (Sunny Skies) यानी धूप खिली आसमान गोल्फ के लिए शानदार हैं. उन्होंने रामबाग गोल्फ कोर्स को 'शानदार' बताया और इसकी ऐतिहासिक विरासत का उल्लेख किया, जो पूर्व राजपरिवार से जुड़ी हुई है. कपिल देव ने कहा, 'यहां गोल्फ का एक मजबूत कल्चर होना चाहिए, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस खेल से जुड़ें.' 

ये भी पढ़ें:- 101 पंडितों के मंत्रोच्चार के बीच इंद्रेश उपाध्याय ने शिप्रा संग लिए 7 फेरे, देखें खास पल

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close