Banswara Religion change News: राजस्थान में फिर से धर्मांतरण का खेल शुरू हो गया है. बीते कुछ दिनों पहले भरतपुर में भी कुछ लोगों ने हिंदू धर्म के लोगों के लोगों का धर्म परिवर्तन करने का का प्रयास किया. जिनको बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं अब प्रदेश के आदिवासी क्षेत्र बांसवाड़ा से अब एक और नया मामला सामने आ गया है. जिसमें जिले के गढ़ी थाना क्षेत्र के परतापुर संतपुरा गांव में कुछ लोंग हिंदू धर्म के लोगों का लालच देकर धर्म परिवर्तन करवा रहे थे.
यह काम बहुत गुप्त तरीके से किया जा रहा था, लेकिन इसकी खबर विश्व हिंदू परिषद को लग गई. इसके बाद विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और उन्होंने 5 संदिग्ध लोगों को पकड़कर गढ़ी पुलिस के हवाले कर दिया. इसके बाद पीड़ित लोगों ने पुलिस में इसकी लिखित शिकायत भी दर्ज करवाई है.
सभी को 1-1 लाख रुपये का दे रहे थे लालच
सभी 5 आरोपी सज्जनगढ़ क्षेत्र के इटावा इलाके के रहने वाले है. घटना के बाद लांबी डूंगरी के मोटाभाई उर्फ शंकर ने बताया कि कल रात संतपुरा मोहल्ले में कुछ लोग ईसाई धर्म की प्रार्थना करवा रहे थे. साथ वह लोगों को 1-1 लाख रुपये का लालच देकर ईसाई धर्म अपनाने का दबाव बना रहे थे. इसके अलावा यदि धर्म परिवर्तन कर लिया तो हर महीने रुपए, घरेलू सामान, कपड़े देने की भी बात कह रहे थे.
देवी-देवताओं के लिए किया अभद्र भाषा का प्रयोग
मोटाभाई ने आगे बताया कि वह लोग हिंदू देवी-देवताओं को लेकर भी अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे थे और बोल रहे थे कि ईसा मसीह की शरण में आ जाओ और इसाई धर्म स्वीकार कर लो. इसके बाद वह लोग प्रार्थना करने लगे. वह लोगों पर ईसाई धर्म अपनाने का दबाव बनाकर धमकियां तक दे रहे थे. वहीं उनमे से 1 व्यक्ति खुद को पादरी भी बता रहा था. वही सबका धर्म परिवर्तन करवा रहा था.
पुलिस कर रही आरोपियों से पूछताछ
पुलिस ने बताया कि हमने मौके से तोल सिंह पुत्र ज्योति गरासिया, सुरेश पुत्र पितर, पप्पू पुत्र हुरमाल, राजेश पुत्र बादरा गरासिया, मकन सिंह पुत्र कमजी गरासिया को गिरफ्तार किया और उपखंड मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया है. वहीं अब सभी लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है. साथ ही यह पता लगाया जा रहा है कि पांचों संदिग्ध व्यक्ति रात को परतापुर क्षेत्र में किस कारण आए? जिन व्यक्तियों का धर्मांतरण कराए जाने का दावा किया जा रहा है, उनसे भी पुलिस पूछताछ करेगी.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में 30 करोड़ की साइबर ठगी का भंडाफोड़, श्रीलंका से ट्रेनिंग लेकर आए थे ठग