Rajasthan: बांसवाड़ा में शिक्षिका मर्डर केस में आरोपी फरार, जंगलों में ड्रोन कैमरे से की जा रही है तलाश, 9 थानों की पुलिस जुटी

Crime News: मामले की गंभीरता को देखते हुए 4-5 थानों की पुलिस की मौजूदगी में शिक्षिका का अंतिम संस्कार किया गया. पुलिस अधीक्षक खुद भी पल-पल की अपडेट लेते रहे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Banswara teacher murder Case: बांसवाड़ा के कलिंजरा कस्बे में बस स्टैंड पर दिनदहाड़े शिक्षिका के मर्डर ने सनसनी मचा दी थी. घटना के लगभग 40-45 घंटे बीत जाने के बाद के बावजूद भी आरोपी महिपाल अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. जंगलों मे 8-9 थाने की पुलिस ग्रामीणों के साथ हत्यारे की तलाश कर रही है. डॉग स्क्वायड और ड्रोन कैमरे से पुलिस की टीमें जंगल को छान रही है. पीड़ित परिवार और आमजन में आक्रोश है. सोमवार को बस स्टैंड पर बैठी शिक्षिका पर उसके ही पूर्व प्रेमी ने तलवार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद से आरोपी फरार है. वहीं, हत्या की यह घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इस फुटेज में आरोपी पहले कार से आता हुआ और महिला से बातचीत करता हुआ दिख रहा है. कुछ देर बाद वापस लौटकर वह तलवार से हमला कर देता है.

परिजनों को पुलिस ने दिया था आश्वासन

शव का पोस्टमार्टम पहले दिन नहीं हो सका. दूसरे दिन भी परिजनों ने हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव नहीं उठाया. कई घंटों की समझाइश और जल्द गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए. जिला अस्पताल की मोर्चरी के बाहर मृतका की मां का विलाप और पुलिस से गुहार बेहद मार्मिक दृश्य रहा. उस महिला पर पूरे घर की रोजी-रोटी का जिम्मा था. 

Advertisement

4-5 थानों की पुलिस की मौजूदगी में हुआ अंतिम संस्कार

मामले की गंभीरता को देखते हुए 4-5 थानों की पुलिस की मौजूदगी में शिक्षिका का अंतिम संस्कार किया गया. पुलिस अधीक्षक खुद भी पल-पल की अपडेट लेते रहे. वहीं, उपजिला प्रमुख विकास बामनिया ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और पुलिस अधिकारियों से चर्चा कर कार्रवाई की जानकारी ली.

Advertisement

मुख्यमंत्री के नाम शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन

पुलिस की ओर से कलिंजरा सहित आसपास के गांवों व जंगलों में लगातार सर्च ऑपरेशन जारी है. जिलेभर की पुलिस टीम आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है. इस बीच, घटना को लेकर प्रदेशभर में आक्रोश देखा जा रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर सरकार को घेरते हुए घटना की कड़ी निंदा की है. सोशल मीडिया पर सीसीटीवी फुटेज भी खूब वायरल हो रहा है. शिक्षक संघ के सज्जनगढ़ ब्लॉक के प्रतिनिधिमंडल ने भी हत्यारे आरोपी महिपाल को जल्द पकड़ने को लेकर तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः एंबुलेंस में डीजल खत्‍म, ऑटो में ले जाना पड़ा अस्‍पताल, पूर्व प्रेमी के हमले से मह‍िला टीचर की मौत