Banswara: बांसवाड़ा में शिक्षिका मर्डर केस के 2 वीडियो आए सामने, हत्यारे ने खुद बताई थी पूरी साजिश

Crime News: महिपाल 41 सेकंड और 2 मिनट 13 सेकंड के इन 2 वीडियो में मर्डर की धमकी देता नजर आ रहा है. जब उसकी मां ने समझाइश की तो उसे भी आरोपी ने धमकी दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Banswara Teacher Murder Case: बांसवाड़ा में शिक्षिका की हत्या से पहले आरोपी महिपाल ने 2 वीडियो भी बनाए थे, जो अब वायरल हो रहे हैं. 41 सेकंड और 2 मिनट 13 सेकंड के इन 2 वीडियो में महिपाल खुद मर्डर की धमकी देता नजर आ रहा है. उसने कहा था कि लीला तलाकशुदा थी और उसे पढ़ाई में मदद करने के बाद उसने धोखा दिया. इस वीडियो में उसके करीब महिपाल की मां भी बैठी है, लेकिन उसने मां को भी धमकी दी. उसने अपनी मां से कहा कि वह पहले लीला की हत्या करेगा और फिर उसे भी नहीं छोड़ेगा.

पुलिस जांच में वीडियो को भी किया गया शामिल

जिले के कलिंजरा बस स्टैंड पर 1 जुलाई को दिनदहाड़े सरकारी स्कूल की टीचर लीला तबीयार की तलवार से हत्या कर दी गई थी. इस सनसनीखेज वारदात के बाद अब आरोपी महिपाल द्वारा हत्या से पहले बनाए गए 2 वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. पुलिस ने भी इन वीडियो को जांच में शामिल कर लिया है.

Advertisement

हाथ जोड़कर बेटे को समझाती रही मां

महिपाल की मां हाथ जोड़कर बेटे को रोकने की कोशिश करती नजर आ रही है, लेकिन वह नहीं मानता. वीडियो में महिपाल यह भी बोलता है कि जब वह जेल में था, तब लीला उसे छोड़कर किसी और के साथ रहने लगी थी. यह धोखा उसे बर्दाश्त नहीं हुआ, इसलिए उसने यह कदम उठाया. सोशल मिडिया प्रोफाइल पर आरोपी हत्यारा महिपाल आर्मी की ड्रेस में कुछ लोगों के साथ दिखाई दे रहा है. साथ ही वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी सक्रिय भी है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः 

Advertisement

Topics mentioned in this article