
Banswara Teacher Murder Case: बांसवाड़ा में शिक्षिका की हत्या से पहले आरोपी महिपाल ने 2 वीडियो भी बनाए थे, जो अब वायरल हो रहे हैं. 41 सेकंड और 2 मिनट 13 सेकंड के इन 2 वीडियो में महिपाल खुद मर्डर की धमकी देता नजर आ रहा है. उसने कहा था कि लीला तलाकशुदा थी और उसे पढ़ाई में मदद करने के बाद उसने धोखा दिया. इस वीडियो में उसके करीब महिपाल की मां भी बैठी है, लेकिन उसने मां को भी धमकी दी. उसने अपनी मां से कहा कि वह पहले लीला की हत्या करेगा और फिर उसे भी नहीं छोड़ेगा.
पुलिस जांच में वीडियो को भी किया गया शामिल
जिले के कलिंजरा बस स्टैंड पर 1 जुलाई को दिनदहाड़े सरकारी स्कूल की टीचर लीला तबीयार की तलवार से हत्या कर दी गई थी. इस सनसनीखेज वारदात के बाद अब आरोपी महिपाल द्वारा हत्या से पहले बनाए गए 2 वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. पुलिस ने भी इन वीडियो को जांच में शामिल कर लिया है.
हाथ जोड़कर बेटे को समझाती रही मां
महिपाल की मां हाथ जोड़कर बेटे को रोकने की कोशिश करती नजर आ रही है, लेकिन वह नहीं मानता. वीडियो में महिपाल यह भी बोलता है कि जब वह जेल में था, तब लीला उसे छोड़कर किसी और के साथ रहने लगी थी. यह धोखा उसे बर्दाश्त नहीं हुआ, इसलिए उसने यह कदम उठाया. सोशल मिडिया प्रोफाइल पर आरोपी हत्यारा महिपाल आर्मी की ड्रेस में कुछ लोगों के साथ दिखाई दे रहा है. साथ ही वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी सक्रिय भी है.
यह भी पढ़ेंः बांसवाड़ा में शिक्षिका मर्डर केस में आरोपी फरार, जंगलों में ड्रोन कैमरे से की जा रही है तलाश, 9 थानों की पुलिस जुटी
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.