BAP विधायक रिश्वत मामला कहीं साज़िश तो नहीं? राजकुमार रोत के बाद हनुमान बेनीवाल का भी आया बयान

Rajasthan MLA Bribery Case: बांसवाड़ा से BAP विधायक जयकृष्ण पटेल की गिरफ्तारी के बाद सवाल उठ रहे हैं कि अब आगे उनके खिलाफ़ क्या कार्रवाई होती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rajkumar Roat and Hanuman Beniwal

Hanuman Beniwal reaction on BAP MLA case: राजस्थान में बांसवाड़ा से भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के विधायक जयकृष्ण पटेल (Jaikrishna Patel) की गिरफ्तारी मामले ने राजस्थान की राजनीति में हलचल मचा दी है. बागीदौरा सीट से विधायक पटेल को ACB ने रविवार (4 मई) को गिरफ्तार किया था. सोमवार को जयपुर की एक अदालत ने उन्हें दो दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया और अब विधायक से पूछताछ की जा रही है. बाप विधायक पर एक खदान के बारे में विधानसभा में सवाल वापस लेने के लिए 20 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप है और बताया गया है कि इसके लिए ढाई करोड़ रुपये की डील हुई थी और ये उसकी पहली किश्त थी.

लेकिन, इस मामले में अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि विधायक पर आगे क्या कार्रवाई होती है. पार्टी का सबसे बड़ा चेहरा बांसवाड़ा के सांसद राजकुमार रोत (Rajkumar Roat) हैं. उन्होंने इस मामले में साज़िश होने का संकेत दिया है. अब राजस्थान की एक और बड़े राजनेता और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी रोत की तरह साज़िश का शक जताया है.

Advertisement

हनुमान बेनीवाल की प्रतिक्रिया

हनुमान बेनीवाल ने एक अख़बार से बातचीत में कहा है कि अगर किसी विधायक ने पैसे लिए हैं तो ये गलत है और वो इसकी निंदा करते हैं. लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि उन्हें इस मामले में एक गहरे षडयंत्र की बू आ रही है. बेनीवाल ने कहा," ऐसा लग रहा है जैसे कांग्रेस और बीजेपी मिलकर भारत आदिवासी पार्टी को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं." 

Advertisement

बेनीवाल ने कहा कि पैसे लेकर सदन में सवाल पूछना एक गंभीर मामला होता है जिसमें कई सांसदों की सदस्यता भी जा चुकी है. इसलिए इसमें दूसरे पक्ष के उन लोगों की भी निष्पक्षता से जांच होनी चाहिए जिन्होंने आरोप लगाए हैं. सांसद बेनीवाल ने कहा कि इस मामले में सांसद राजकुमार रोत से बात करने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी.

Advertisement

----------------------

ये भी पढ़ें-: 

BAP विधायक की गिरफ्तारी के बाद रिश्वत के 20 लाख रुपये बरामद, शुरू होगा बड़े खुलासे का सिलसिला

बीएपी विधायक रिश्वतकांड: करीब 9 महीने से एसीबी कर रही थी प्लानिंग, फिर ऐसे जाल में फंसे जयकृष्ण पटेल

10 करोड़ मांगे, 2.5 करोड़ में डील डन... 20 लाख लेते खुला मामला; BAP विधायक के रिश्वतकांड की इनसाइड स्टोरी

---------------------

राजकुमार रोत ने जताया था संदेह

इससे पहले बाप सांसद राजकुमार रोत ने अपनी पार्टी के विधायक की रिश्वत मामले में गिरफ़्तारी के बाद साज़िश का संदेह जताया था. उन्होंने मीडिया से कहा था,"आप देख सकते हैं कि बाप इस पूरे इलाक़े में कितनी जल्दी एक बड़ी पार्टी हो गई और इसने बड़े नेताओं को घर बिठा दिया है. तो ये स्वाभाविक है कि वो षड्यंत्र करेंगे. वो व्यक्ति ढाई करोड़ रुपये देने के लिए क्यों तैयार हो गया? वो भी इस षड्यंत्र का हि्स्सा है."

हालांकि राजकुमार रोत ने स्पष्ट किया कि उनके कहने का ये मतलब कतई नहीं है कि उनकी पार्टी के विधायक निर्दोष हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी की कोर कमिटी मीटिंग में विधायक की बातें सुनेगी और उसके बाद ही तय करेगी कि क्या कार्रवाई होनी चाहिए.

ये Video देखें -: