Deoli-Uniara Assembly Constituency: कांग्रेस से बागी होकर उपचुनाव में देवली उनियारा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे नरेश मीणा (Naresh Meena) को भारत आदिवासी पार्टी ने समर्थन किया है. पार्टी के प्रवक्ता जितेंद्र मीणा ने 'एक्स' पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन लाल रोत का की एक चिट्ठी शेयर करते हुए कहा कि भारत आदिवासी पार्टीनरेश मीणा का समर्थन करेगी.
लेटर जारी कर किया समर्थन
उन्होंने कहा, "देवली उनियारा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में आपने अपनी उम्मीदवारी के लिए भारत आदिवासी पार्टी से समर्थन का आग्रह किया था, हम आपको सूचित करते है भारत आदिवासी पार्टी आपकी उम्मीदवारी का समर्थन करती है. लेटर में आगे लिखा है, ''हमें उम्मीद है कि आप आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, किसानों, नौजवानों की आवाज़ को बुलंद करते रहेंगे."
कांग्रेस की बढ़ सकतीं हैं मुश्किलें
हरीश मीणा के सांसद बनने के बाद खाली हुई देवली सीट से कांग्रेस ने कस्तूर मीणा को मैदान में उतारा है. नरेश मीणा यहीं से टिकट मांग रहे थे. लेकिन कांग्रेस ने उन्हें टिकट नहीं दिया. अब नरेश मीणा यहां से चुनाव लड़ रहे हैं. भारत आदिवासी पार्टी के समर्थन के बाद आदिवासी मतदाओं को नरेश अपनी तरफ खींच सकते हैं, जिससे कांग्रेस का समीकरण बिगड़ सकते हैं. क्योंकि उनके सामने भी कांग्रेस के मीणा उम्मीदवार हैं. ऐसे में मीणा वोटर्स में सेंधमारी का खतरा बढ़ सकता है.
यह भी पढ़ें - दौसा से चुनाव लड़ेंगे बाग़ी हुए बीजेपी नेता देवी सिंह, बोले- हम सिर्फ दरी बिछाने के लिए, बाहरी को दिया गया टिकट