'राजस्थान में लग कर रहेगा ग्रीनको एनर्जी पॉवर प्रोजेक्ट', ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर बोले- 1 लाख पेड़ कटेंगे तो 10 लाख लग जाएंगे

राजस्थान सरकार के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर शनिवार को बारां दौरे पर रहे. जहां ग्रीनको एनर्जी पॉवर प्रोजेक्ट के बारे में कहा कि हाइड्रो पॉवर और बैटरी स्टोरेज पावर आज के युग की महत्वपूर्ण परियोजनाएं हैं. इन परियोजनाओं को देखते हुए किसानों को अतिरिक्त चार घंटे बिजली मिलेगी. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर.

Rajasthan News: राजस्थान सरकार के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर शनिवार को बारां के दौरे पर रहे. जहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में भागीदारी निभाई. इसके साथ ही विद्युत तंत्र को लेकर जिले के मिनी सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर करके फीडबैक भी लिया. इसी क्रम में मंत्री ने कहा कि जिले के शाहाबाद में ग्रीनको एनर्जी पॉवर प्रोजेक्ट लग कर रहेगा. इस प्रोजेक्ट के लिए एक लाख कटेंगे तो 10 लाख पेड़ लागाए जाएंगे. लेकिन आज के समय में ये पॉवर प्रोजेक्ट जरूरी है. इससे लोगों को रोजगार मिलेगा और पॉवर प्रोजेक्ट से बिजली का स्टोरेज होगा.  

किसानों को चार घंटे अधिक मिलेगी बिजली 

शाहाबाद में लगने वाले ग्रीनको पावर प्रोजेक्ट के बारे में बोलते हुए कहा कि यह प्रोजेक्ट आज के समय में महत्व और समय के हिसाब से चलने वाली परियोजना है. इस परियोजना के लगने से किसानों को समय पर बिजली मिलेगी.  साथ ही इस परियोजना के तहत काटे जाने वाले एक लाख पेड़ों की जगह 10 लाख पेड़ लगाये जाएंगे और इसी ही शर्त के आधार पर पॉवर प्रोजेक्ट को अनुमति दी गई है. इसके साथ ही बिजली तंत्र को लेकर यह हाइड्रो पॉवर और बैटरी स्टोरेज पावर आज के युग की महत्वपूर्ण परियोजनाएं हैं. इन परियोजनाओं को देखते हुए किसानों को अतिरिक्त चार घंटे बिजली मिलेगी. 

Advertisement

1 लाख पेड़ कटेंगे तो 10 लाख लगेंगे 

मंत्री ने आगे बोलते हुए कहा कि यह प्रोजेक्ट हमारी महती आवश्यकता है. हमें ऐसे प्रोजेक्ट लगाने पड़ेगें. थर्मल लगाये जो 24 घंटे बिजली देता है. इसलिए यह सम्भव नहीं है कि चार घंटे की बिजली का स्टोरेज किया जा सके. यदि लोगों को लग रहा है कि यह पर्यावरण के विरूद्ध है नया थर्मल लगाने में कितने कार्बन का उत्सर्जन हो रहा है जबकि इसमें कार्बन का उत्सर्जन नहीं हो रहा है. सोलर से लाईट आयेगी. यहाँ पम्प चलेगा बिजली बनेगी. पेड़ कटाई की समस्या का हमने सुझाव दिया है जहाँ पेड़ कटेगें वहां एक लाख पेड़ काटते हैं तो वहां उसी जगह पर दस लाख पेड़ लगाये जायें. वो कनट्रेक्टर भरपाई करें तब ही पॉवर प्रोजेक्ट लगाया जाए.

Advertisement

यह भी पढ़ें- भाजपा की जीत के 'सुपर हीरो' रहे CM भजनलाल, कुछ इस तरह से कांग्रेस को चारों खाने किया चित

Advertisement