Rajasthan Bus Accident: राजस्थान के बारां जिले में रात में दर्दनाक हादसा हो गया है. कोटा की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्लीपर बस ने डिवाइडर पर सो रहे किसानों को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई है. किसानों को कुचलने के बाद बस चालक बस लेकर फरार हो गया है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर आई और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस फरार बस चालक की तलाश कर रही है.
फसल बेचकर लौट रहे थे किसान
जानकारी के अनुसार, घटना अंता पुलिस थाना क्षेत्र के पलायथा गांव के पास की है, जहां पर तीन किसान फसल बेचकर गांव जा रहे थे. रात में पलायथा गांव के पास ट्रैक्टर खराब हो गया तो तीनों ट्रॉली के पास डिवाइडर पर सो गए. इसी रात में कोटा की ओर से आई एक तेज रफ्तार स्लीपर बस ने ट्रॉली को टक्कर मार दी और फिर किसानों को कुचल दिया.
इस भीषण हादसे में दो किसानों की मौत हो गई, जबकि एक किसान बाल-बाल बच गया. मृतक की पहचान कागला बम्बोरी निवासी सोरम बैरवा व छोटूलाल बैरवा के रूप में हुई है. थानाधिकारी मांगीलाल सुमन ने बताया कि मंडी में फंसल बेचने गए थे. वापस लौटते समय ट्रैक्टर खराब होने पर डिवाइडर पर सो गए.
बस का पता लगा रही पुलिस
उसी समय कोटा से आई स्लीपर बस ने ट्रॉली को टक्कर मारकर डिवाइडर पर सो रहे दो किसानों को कुचल दिया. दोनों किसानों की मौके पर मौत हो गई. जिनका पोस्टमार्टम करवाया कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. बस को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ट्रेस किया जा रहा है.
रिपोर्ट- अर्जुन अरविंद
यह भी पढ़ें-
Rajasthan: IAS टीना डाबी के ऑफिस को मिली RDX से उड़ाने की धमकी, सुपरस्टार रजनीकांत से जुड़ा कनेक्शन
फतेहपुर में दिखा कोहरे का कहर, छात्रों से भरी स्कूल बस ने एंबुलेस को मारी टक्कर, ड्राइवर की मौत