Rajasthan News: राजस्थान के बारां जिले में स्थित छबड़ा सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट में काम करने वाले एक मजदूर की अचानक सीने में दर्द उठने से मौत हो गई. यह घटना प्लांट के अंदर की लापरवाही को उजागर करती है जहां समय पर चिकित्सा सुविधा न मिलने से एक जिंदगी चली गई. मृतक का नाम राजू मीणा था जो मध्य प्रदेश का निवासी था.
वह 1सीपीएल कंपनी में ठेके पर काम करता था. सुबह ड्यूटी पर आने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ी और साथी मजदूर उसे तुरंत मदद पहुंचाने की कोशिश में जुट गए. लेकिन प्लांट में एम्बुलेंस या अस्पताल की कोई व्यवस्था न होने से उन्हें मजदूर को मोटरसाइकिल पर छबड़ा अस्पताल ले जाना पड़ा. रास्ते में ही राजू मीणा की सांसें थम गईं. यह दुखद हादसा मजदूरों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा करता है.
मजदूरों में फैला गुस्सा, प्लांट गेट पर धरना शुरू
मृतक मजदूर के साथी इस घटना से इतने आहत हुए कि उन्होंने तुरंत प्लांट के मुख्य गेट पर धरना देना शुरू कर दिया. छबड़ा थर्मल ठेका कर्मचारी मजदूर संघ के बैनर तले यह प्रदर्शन चल रहा है. संघ के अध्यक्ष जगदीश अहीर ने प्लांट प्रशासन पर सीधा आरोप लगाया.
उन्होंने कहा कि राजू मीणा की मौत की पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की है क्योंकि एम्बुलेंस जैसी बुनियादी सुविधा भी उपलब्ध नहीं कराई गई. मजदूरों का कहना है कि ऐसी लापरवाही रोजाना जान जोखिम में डालती है और अब वे चुप नहीं रहेंगे. धरने में शामिल मजदूरों ने नारे लगाते हुए कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा. यह आंदोलन प्लांट के कामकाज पर भी असर डाल सकता है.
परिवार की मदद और सुविधाओं की मांग
मजदूर संघ ने प्लांट के मुख्य अभियंता से मिलकर अपनी मांगें रखी हैं. सबसे प्रमुख मांग है कि मृतक राजू मीणा के परिवार को 50 लाख रुपये की नगद आर्थिक मदद दी जाए. इसके अलावा राजू की सैलरी के आधार पर उसकी पत्नी को पेंशन का लाभ मिले. संघ ने ईएसआईसी के माध्यम से मासिक पेंशन की सुविधा देने की भी मांग की है. साथ ही पीएफ और ईएसआईसी की क्लेम राशि का तुरंत भुगतान परिवार को किया जाए.
मजदूरों ने जोर देकर कहा कि प्लांट के अंदर ईएसआई अस्पताल बनाया जाए क्योंकि मजदूरों की सैलरी से ईएसआई कटता है. इसके अलावा एम्बुलेंस की स्थायी सुविधा भी उपलब्ध कराई जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों. ये मांगें मजदूरों के अधिकारों को मजबूत करने वाली हैं और इन्हें नजरअंदाज करना प्रशासन के लिए मुश्किल होगा.
पुलिस की कार्रवाई, शव परिजनों को सौंपा
इस मामले में बापचा थाना पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया. मेडिकल बोर्ड की मदद से मृतक राजू मीणा के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया. जांच पूरी होने के बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है लेकिन मजदूरों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है.
यह भी पढ़ें- 'किसी के ज़ख्म पर मरहम लगा तो सही' वसुंधरा बोलीं- एक घंटी में फोन उठाएं अधिकारी, वर्ना भुगतें परिणाम