बारां में बिजली चोरी के खिलाफ निगम का ताबड़तोड़ एक्शन, 200 से ज्यादा घरों पर शिकंजा; लाखों का जुर्माना भी ठोका

विद्युत निगम ने चेतावनी दी कि तय समय में जुर्माना राशि जमा नहीं करवाने पर दोषियों के खिलाफ एपीटीपीएस थाने में केस दर्ज करवाने की कार्रवाई की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

Baran news: बारां में बिजली चोरी के मामले में डिस्कॉम का बड़ा एक्शन सामने आया है. जिले के 200 से ज्यादा घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई है. डिस्कॉम ने इन घरों से केबल जब्त की है. साथ ही 20 केस में वीसीआर भरकर 12 लाख रुपए का जुर्माना भी ठोका. मामला बीते दिन बुधवार (7 जनवरी) का है. जयपुर विद्युत वितरण निगम की टीम ने बारां शहर में छापेमारी की. तालाबपाड़ा, मीट मार्केट, नयापुरा व श्योपुरिया मस्जिद के आसपास विद्युत निगम की टीम ने करीब 4 घंटे तक कार्रवाई की. इसी दौरान कई घरों में अवैध केबल पकड़ी गई और कई घरों में लाखों के जुर्माने भी लगे.

कार्रवाई का कई जगह हुआ विरोध

हालांकि, जब विद्युत निगम की टीम पहुंची तो कार्रवाई कर पाना आसान नहीं था. बिजली चोरी के मामले में निगम ने सख्ती की तो कई जगह विरोध भी देखने को मिला. अवैध केबल जब्ती के दौरान कई परिवार निगम की टीम से उलझते भी दिखाई दिए. कार्रवाई के बाद जुर्माने का नोटिस भी थमाया गया है. साथ ही तय समय में जुर्माना राशि जमा भरने की चेतावनी भी दी गई है.

जुर्माना नहीं भरा तो दर्ज होगी एफआईआर

निगम विजिलेंस एक्सईएन कालूलाल मीणा ने बताया कि विजलेंस एसई बीएल शर्मा जयपुर व बारां एसई नरेंद्र मोहन बिलोटिया के निर्देशन में टीम गठित की गई थी. एक्सईएन केएल मीणा के नेतृत्व में गठित टीम ने शहर के नयापुरा, तालाब पाड़ा, मेला ग्राउंड, मीट मार्केट, श्योपुरिया मस्जिद के आसपास क्षेत्र में सघन चैकिंग की.

कई जगह अवैध कनेक्शनों के साथ कई तरह के जुगाड़ भी देखने को मिले. टीम ने अवैध केबलों को जब्त किया. उन्होंने बताया कि तय समय में जुर्माना राशि जमा नहीं करवाने पर दोषियों के खिलाफ एपीटीपीएस थाने में केस दर्ज करवाने की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

रिपोर्ट- अरविंद अर्जुन

यह भी पढ़ेंः भजनलाल सरकार के इस फैसले से कांग्रेस नेता के आंखों से छलके आंसू, धरने पर बैठे हेमाराम चौधरी