लहंगा-चुन्नी के लिए लड़की का हाई-वोल्टेज ड्रामा, 4 मंजिला इमारत पर चढ़ी; फिर DYSP ने की डिमांड पूरी

Rajasthan: बारां जिले के एक मेडिकल कॉलेज का वीडियो सामने आया है जिसमें एक लड़की अपनी डिमांड पूरी कराने के लिए चार मंजिला इमारत पर चढ़ गई और कूदने की धमकी देने लगी. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
4 मंजिला इमारत पर चढ़ी लड़की

Baran viral video: राजस्थान के बारां जिले के एक मेडिकल कॉलेज का वीडियो सामने आया है जिसमें एक 16 साल की लड़की अपनी डिमांड पूरी कराने के लिए चार मंजिला इमारत पर चढ़ गई और कूदने की धमकी देने लगी. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया.

परिजनों से लहंगा-चुन्नी की जिंद पर अड़ी

दरअसल, एक लड़की देर रात 10 बजे जिले के मेडिकल कॉलेज की 4 मंजिला इमारत पर अचानक  चढ़ गई और अपने परिजनों से लहंगा-चुन्नी मांगने लगी. उसके पिता मेडिकल कॉलेज में ही मजदूरी का काम करते हैं.  लड़की लगभग कई घंटों तक इमारत पर चढ़कर लहंगा-चुन्नी पाने की जिद पर अड़ी रही. और पूरी न होने पर नीचे कूदने की धमकी भी देती रही. ऐसे में घंटों तक चल रहे लड़की के इस हाईवोल्टेज ड्रामे की वजह से इमारत के आसपास रहने वाले कई लोग इकट्ठा हो गए.

देखे वीडियो

डीएसपी ने लड़की की मांग को किया पूरा

वही लड़की का जिद पर अड़े रहना और मामला बिगड़ता देख परिजनों ने पुलिस को मामले की सूचना दी. मेडिल कॉलज पहुंचने के बाद पुलिस ने लड़की को नीचे उतरने के लिए काफी मनाने की कोशिश की लेकिन वह अपनी बात पर लड़ी रही . काफी देर समझाने के बाद में DYSP ने उसे दुकान से लहंगा और चुन्नी मौके पर दिलवाया, जिसके बाद लड़की नीचे उतरी.

Advertisement

अस्पताल में लड़की को कराया भर्ती

वहीं मामले की जांच कर रही पुलिस ने आगे बताया कि लड़की की हालत को देखते हुए डीएसपी ओमेन्द्र शेखावत के निर्देश पर उसे बारां के जिला अस्पताल भर्ती करवाया गया. जहां डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज किया जा रहा है.  

यह भी पढ़ें; Rajasthan: आरोपी को पकड़ने तेज़ रफ्तार से जाती पुलिस की 112 गाड़ी घुसी दुकान में, स्कूटी और बाइक को मारी टक्कर
यह भी पढ़ें; Rajasthan Rain: पश्चिमी राजस्थान से मॉनसून ने ली विदाई, पर इन 5 शहरों में फिर से होगी तूफानी बारिश

Advertisement
Topics mentioned in this article