प्रशासन की बड़ी लापरवाही, 6 दिन से पानी देखने को तरस रहे लोगों का टूटा सब्र, सड़क पर लगाया जाम

Rajasthan Water Shortage: बारां-सीसवाली में बीते छह दिनों से पानी की एक बूंद भी नहीं टपकी है. इससे नाराज होकर महिलाओं ने मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया, जिसकी वजह से वाहनों की लबीं कतारें लग गयी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
महिलाओं ने रोड पर लगाया जाम

Kalupur Water Shortage: राजस्थान के कई ईलाकों में पानी की किल्लत की खबरें सामने आती हैं. लेकिन समस्या तब बढ़ जाती है जब प्रशासन इसका जिम्मेदार खुद हो जाए. ऐसा ही ताजा मामला राजस्थान से बारां जिले से सामने आया है जहां बीते 6 दिनों से लोगों को पानी की एक बूंद भी देखने को नहीं नसीब हुई. दरअसल लोह सीसवाली कस्बे के कालूपुरा मोहल्ले में पेयजल आपूर्ति नहीं होने से गुस्साए लोगों और महिलाओं ने रविवार को मुख्य मार्ग पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया. आक्रोशिक लोगों का कहना है कि लंबे समय से नलों में पानी नहीं आ रहा है. इस कारण आमजन को पीने का पानी नहीं मिल रहा हैं. सुनवा पेयजल योजना का कार्य भी धीमी गति से चल रहा हैं. 

6 दिन से नहीं हुई जलापूर्ति

ठेकेदार की लापरवाही से जगह-जगह लाइन खराब पड़ी हुई है, जिसको ठीक नहीं किया जाता है. कई मोहल्लों में अभी तक लाइने भी नहीं बिछी हुई है. जगह-जगह पाइप लाइन लीकेज है. इसका आलम यह है कि 6 दिन से पानी नहीं आ रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस व समझाइस कर जाम को खुलवाया. जलदाय विभाग के सहायक अभियंता ने फोन पर बताया कि पाइप लाइन को ठीक करवा दिया जाएगा उसके बाद लोगों ने जाम हटाया. जाम में 108 एंबुलेंस भी फंसी रही है. 

Advertisement

क्यों नहीं आ रहा पानी

जलदाय विभाग के अधिकारीयों के लोगों को आश्वासन देने के बाद कालूपुरा में महिलाओं ने जाम हटाया है. आज शाम को पेयजल आपूर्ति के आश्वासन के बाद सभी माने, तो वहीं मांगरोल उपखण्ड अधकारी अंजना सहरावत ने जलदाय विभाग के XEN, JEN से पूरे मामले में वार्ता की हैं. इनका कहना था कि पाइप लाइन का वॉल टुटा होने के कारण जलापूर्ति नहीं हो पा रही थी. साथ ही मोटर खराब होने के कारण भी पानी की टंकी नहीं भर पा रही थी.  अब पानी की टंकी को भरवाकर जलापूर्ति शुरू की जायेगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- चुनावी सभा में बेनीवाल पर भड़कें डोटासरा, कहा- 'आपने कहा कि समझौता तोड़ दिया, गठबंधन को आज भी मानते हैं हम'

Advertisement