Rajasthan Assembly By-Election 2024: राजस्थान में उपचुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां एक्टिव मोड में नजर आ रही हैं. नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं. इसी क्रम में कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के सांसद हनुमान बेनीवाल पर आरोप लगाते हुए शनिवार को कहा उन्होंने उपचुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन के मुद्दे पर 'दोहरा मापदंड' अपनाया है. उन्होंने कहा कि बेनीवाल इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस (इंडिया) के सम्मानित सांसद हैं, लेकिन हम राजस्थान में कांग्रेस को 'गिरवी' नहीं रखेंगे. डोटासरा नागौर जिले के खींवसर में कांग्रेस प्रत्याशी रतन चौधरी के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे, जहां उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान होगा.
बेनीवाल की पत्नी लड़ रही हैं चुनाव
बेनीवाल 2023 के विधानसभा चुनाव में नागौर जिले की खींवसर सीट से निर्वाचित हुए थे. उन्होंने 'इंडिया' के घटक दल के रूप में नागौर से लोकसभा चुनाव लड़ा और जीते. ग्रेस ने खींवसर में उपचुनाव आरएलपी के साथ किसी भी गठबंधन के बिना लड़ने का फैसला किया और अपने उम्मीदवार रतन चौधरी को मैदान में उतारा. बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल आरएलपी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रही हैं.
'कांग्रेस 5 साल तक संसद में उनके साथ रहेगी'
डोटासरा ने कहा कि 'हनुमान बेनीवाल हमारे इंडिया के बहुत ही सम्मानित सांसद हैं, लेकिन राजस्थान में कांग्रेस को गिरवी नहीं रखेंगे. कांग्रेस का कार्यकर्ता जिंदा रहना चाहिए कांग्रेस के कार्यकर्ता का सम्मान रहना चाहिए. हम गठबंधन को आज भी मानते हैं और पांच साल मानते रहेंगे. कांग्रेस संसद में उनके साथ खड़ी रहेगी.' उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कांग्रेस पंचायती राज और शहरी स्थानीय निकाय चुनावों में गठबंधन नहीं करेगी.
डोटासरा ने कहा, 'कांग्रेस चुनाव लड़ेगी. हम बाहरी मदद नहीं लेते. आज भी जब ‘इंडिया' की बात आएगी तो कांग्रेस पार्टी हनुमान बेनीवाल के साथ लोकसभा में खड़ी रहेगी, लेकिन हम पार्टी कार्यकर्ताओं का अपमान नहीं होने देंगे और उनके सम्मान के लिए लड़ेंगे'.
ये भी पढ़ें- डॉक्टर की बड़ी लापरवाही, महिला के गर्भ में छोड़ा कपड़ा; 3 महीने तड़पती रही पीड़िता