Rajasthan: एक शर्ट ने ले ली JEE स्टूडेंट की जान, बूंदी के भीमलत झरने में समा गया लड़का; कोटा में कर रहा था तैयारी

Rajasthan News: बरेली निवासी 19 वर्षीय सैफी कोटा में रहकर जेईई की तैयारी कर रहा था. बुधवार को सुबह ही सैफी अपने 4 दोस्तों के साथ कोटा से बूंदी के भीमलत झरने पर घूमने गया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एक शर्ट ने ले ली JEE स्टूडेंट की जान

Bundi News: राजस्थान में भारी बारिश के कारण कोटा से लेकर बूंदी तक हर तरफ पानी ही पानी है. लगातार बारिश के चलते पूर्वी राजस्थान में नदी-नाले उफान पर आ गए हैं. बूंदी में भीमलत का झरना उफान पर चल रहा है. मानसून सीजन में भीमलत झरने पर हर साल हजारों की संख्या में लोग पिकनिक मनाने के लिए पहुंचते हैं. इस बीच कोटा से अपने दोस्तों के साथ बूंदी के भीमलत झरने पर पिकनिक मनाने गया एक छात्र हादसे का शिकार हो गया और उसकी मौत हो गई. 

दोस्तों के साथ घूमने गया था छात्र

जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के बरेली निवासी 19 वर्षीय सैफी कोटा में रहकर जेईई की तैयारी कर रहा था. बुधवार को सुबह ही सैफी अपने 4 दोस्तों के साथ कोटा से बूंदी के भीमलत झरने पर घूमने गया था. बताया जा रहा कि वह नहाने के शर्ट निकाला. इतने में उसकी शर्ट पानी में गिर गई. उसे लेने के लिए पानी की तरफ छात्र दौड़ा और पैर फिसलने से चट्टानों के बीच में फंस गया.

Advertisement

5 घंटे की मशक्कत के बाद शव बाहर निकाला

आसपास के युवकों ने उसे पानी में बचाने की भी कोशिश की, लेकिन वह गहरे पानी में समा गया. हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस, SDRF और सिविल डिफेंस की टीम ने छात्र के शव को रेस्क्यू किया. काफी गहराई होने की वजह से करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद जेईई के शव को बाहर निकाला जा सका.

Advertisement

छात्र की मौत के बाद उसके साथ आए अन्य छात्रों का भी रो-रो कर बुरा हाल है. हादसे की जानकारी पुलिस ने परिजनों को दे दी है और परिजन बूंदी के लिए रवाना हो गए हैं. शव को बूंदी अस्पताल में रखवा दिया गया है. बता दें कि पिछले वर्ष भी इसी मानसून में भीमलत झरने पर एक युवक की मौत हुई थी.

Advertisement

यह भी पढे़ं-

कोटा: चंबल नदी में बहे चार लोगों के शव बरामद, पिकनिक मनाने आए 4 लोग अब भी लापता

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में आज भी जारी रहेगा तेज बारिश का कहर, IMD ने 13 जिलों के लिए जारी किया येलो अलर्ट