विज्ञापन
This Article is From Jul 16, 2025

Rajasthan: एक शर्ट ने ले ली JEE स्टूडेंट की जान, बूंदी के भीमलत झरने में समा गया लड़का; कोटा में कर रहा था तैयारी

Rajasthan News: बरेली निवासी 19 वर्षीय सैफी कोटा में रहकर जेईई की तैयारी कर रहा था. बुधवार को सुबह ही सैफी अपने 4 दोस्तों के साथ कोटा से बूंदी के भीमलत झरने पर घूमने गया था.

Rajasthan: एक शर्ट ने ले ली JEE स्टूडेंट की जान, बूंदी के भीमलत झरने में समा गया लड़का; कोटा में कर रहा था तैयारी
एक शर्ट ने ले ली JEE स्टूडेंट की जान

Bundi News: राजस्थान में भारी बारिश के कारण कोटा से लेकर बूंदी तक हर तरफ पानी ही पानी है. लगातार बारिश के चलते पूर्वी राजस्थान में नदी-नाले उफान पर आ गए हैं. बूंदी में भीमलत का झरना उफान पर चल रहा है. मानसून सीजन में भीमलत झरने पर हर साल हजारों की संख्या में लोग पिकनिक मनाने के लिए पहुंचते हैं. इस बीच कोटा से अपने दोस्तों के साथ बूंदी के भीमलत झरने पर पिकनिक मनाने गया एक छात्र हादसे का शिकार हो गया और उसकी मौत हो गई. 

दोस्तों के साथ घूमने गया था छात्र

जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के बरेली निवासी 19 वर्षीय सैफी कोटा में रहकर जेईई की तैयारी कर रहा था. बुधवार को सुबह ही सैफी अपने 4 दोस्तों के साथ कोटा से बूंदी के भीमलत झरने पर घूमने गया था. बताया जा रहा कि वह नहाने के शर्ट निकाला. इतने में उसकी शर्ट पानी में गिर गई. उसे लेने के लिए पानी की तरफ छात्र दौड़ा और पैर फिसलने से चट्टानों के बीच में फंस गया.

5 घंटे की मशक्कत के बाद शव बाहर निकाला

आसपास के युवकों ने उसे पानी में बचाने की भी कोशिश की, लेकिन वह गहरे पानी में समा गया. हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस, SDRF और सिविल डिफेंस की टीम ने छात्र के शव को रेस्क्यू किया. काफी गहराई होने की वजह से करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद जेईई के शव को बाहर निकाला जा सका.

छात्र की मौत के बाद उसके साथ आए अन्य छात्रों का भी रो-रो कर बुरा हाल है. हादसे की जानकारी पुलिस ने परिजनों को दे दी है और परिजन बूंदी के लिए रवाना हो गए हैं. शव को बूंदी अस्पताल में रखवा दिया गया है. बता दें कि पिछले वर्ष भी इसी मानसून में भीमलत झरने पर एक युवक की मौत हुई थी.

यह भी पढे़ं-

कोटा: चंबल नदी में बहे चार लोगों के शव बरामद, पिकनिक मनाने आए 4 लोग अब भी लापता

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में आज भी जारी रहेगा तेज बारिश का कहर, IMD ने 13 जिलों के लिए जारी किया येलो अलर्ट

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close