Ravindra Bhati Rohiri Mahotsav 2025: राजस्थान के चर्चित निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी को बाड़मेर जिला प्रशासन से बड़ा झटका दिया है. रविंद्र भाटी 12 जनवरी को युवा दिवस के मौके पर बाड़मेर के गडरा रोड इलाके में स्थित रोहिड़ी गांव में एक कार्यक्रम आयोजित करने वाले थे. रोहिड़ी सांस्कृतिक महोत्सव (Rohiri Mahotsav 2025) के नाम से होने वाले इस कार्यक्रम में 300 से ज्यादा लोक कलाकार और बड़ी संख्या में लोग शामिल होने वाले थे.
पहले दी अनुमति अब पलट दिया फैसला
रविंद्र भाटी और उनकी पूरी टीम के इस कार्यक्रम के आयोजन में बीते कुछ दिनों से जुटी थी. पहले प्रशासन ने इस आयोजन को मंजूरी दे दी थी, लेकिन अब आयोजन से मात्र दो दिन पहले इस आयोजन की मंजूरी को वापस ले लिया है. जिससे नया अड़गा खड़ा कर दिया है.
रविंद्र भाटी की पूरी टीम जी-जान से लगी थी
दरअसल रविंद्र भाटी के इस कार्यक्रम को पहले प्रशासन द्वारा अनुमति दे दी गई थी. लेकिन अब इस आयोजन पर सवाल खड़े करते हुए अनुमति वाले आदेश को निरस्त कर दिया गया है. इससे रविंद्र भाटी की पूरी टीम के साथ-साथ रोहिड़ी महोत्सव में शामिल लोगों को बड़ा झटका है.
उपखंड अधिकारी ने दे दी भी अनुमति
शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर मनाए जाने वाले युवा दिवस के दिन बाड़मेर के गडरा रोड इलाके में भारत पाक सीमा के पास स्थित रोहिड़ी गांव के रेत के धोरों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम करने वाले थे. गडरा रोड़ उपखंड अधिकारी ने बीते दिनों इस आयोजन को अनुमति दे दी थी.
अब डीएम टीना डाबी ने मंजूरी की रद्द
लेकिन अब BSF समेत सुरक्षा एजेंसियों की आपत्ति के बाद अनुमति को निरस्त कर दिया गया है. इस कार्यक्रम में रेतीले धोरों पर एक साथ 300 से ज्यादा स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा संगीत की प्रस्तुति देने का कार्यक्रम प्रस्तावित था. बताया जाता है कि गडरा रोड सहित जिले के 7 थाने प्रतिबंधित इलाके में आते है. जहां बाहरी व्यक्तियों का बिना सक्षम अनुमति के प्रवेश पर रोक है.
सोशल मीडिया पर भड़का लोगों का गुस्सा
इस वायरल वीडियो के आधार पर लिखा जा रहा है कि राजस्थान के सरकारी अफसर कर्मचारी रोहिड़ी में शराब पीकर नाचे तब पर्यटन का केंद्र हैं. लेकिन रविंद्र भाटी ने थार के कलाकारों को मंच दे दिया तो राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा हैं. "पता नही जी प्रशासन किस सस्ते नशे का शिकार हुआ हैं.."
करीब 35 हजार लोगों को भाटी ने किया था आमंत्रित
इस कार्यक्रम का विस्तृत स्तर पर प्रचार-प्रसार हो रहा था. अलग-अलग जगहों से लोग इस आयोजन में आने वाले थे. जिसके बाद भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित रोहिड़ी गांव में आतंरिक सुरक्षा को हवाला देते हुए आयोजन की मंजूरी समाप्त कर दी गई. इस पूरे प्रकरण में अभी तक रविंद्र भाटी की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. हालांकि दावा किया जा रहा है कि रविंद्र भाटी ने इस आयोजन के लिए करीब 35 हजार लोगों को निमंत्रण दिया था.