बाड़मेर में मरीज का डॉक्टर ने उड़ाया था मजाक, वीडियो सामने आने के बाद विधायक भाटी ने लिया एक्शन

Barmer News: एक वायरल वीडियो ने बाड़मेर जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खोलकर रख दी है. मरीजों को सोनोग्राफी करने के नाम पर डॉक्टर उनके वोट की पूछताछ कर रहे है. जिसके बाद विधायक भाटी ने इस पर एक्शन लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
MLA Ravindra Bhati

Ravinder Bhati News: हाल ही में बाड़मेर अस्पताल का एक वायरल वीडियो ने प्रदेश भर में बिगड़ती स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खोल दी थी, यह वीडियो बाड़मेर के एक सरकारी जिला अस्पताल का था. जहां कुछ दिन पहले एक कहराते मरीज से डॉक्टर ने भद्दा मजाक किया था. जिसके बाद विधायक रविंद्र भाटी ने इस पर एक्शन लिया है. 

डॉक्टर ने मरीज का उड़ाया था मजाक

दरअसल, हाल ही में बाड़मेर के अस्पताल में एक मरीज डॉक्टर के पास इलाज के लिए आया था. डॉक्टर ने उसे पर्ची पर सोनोग्राफी लिख दी जिसके लिए कई दिनों की वेटिंग लिस्ट थी. इस पर उसने डॉक्टर से जल्दी करने का अनुरोध किया. जिस पर डॉक्टर ने उसका मजाक उड़ाया और कहा कि वह उसके वोट के आधार पर मशीन लगवा दें.

Advertisement

जिसे वोट दिया है, उससे कहो कि अस्पताल में जांच मशीन लगवा दें- डॉक्टर

 वायरल वीडियो में पथरी का इलाज कराने आए मरीज से डॉक्टर ने पूछा, "तुमने वोट किसे दिया था?" फिर कहता है, "जिसे वोट दिया है, उससे कहो कि अस्पताल में जांच मशीन लगवा दे. इतना तो वो कर ही सकता है." तो मरीज ने जवाब दिया, "रविंद्र सिंह भाटी को." इस पर डॉक्टर ने कहा, "तो भाटी से कहो कि नई मशीन लगवा दे. वोट दिए हैं तो इतना तो कर ही सकते हैं. MLA फंड से मशीन लगवा सकते हैं."इसके बाद डॉक्‍टर अपने साथ‍ियों के साथ हंसता है.

वायरल वीडियो पर विधायक भाटी का एक्शन

वहीं, वायरल वीडियो सामने आने पर शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने इसे गंभीरता से लिया है. उन्होंने तत्काल चिकित्सा मंत्री को पत्र लिखकर बाड़मेर जिला अस्पताल में नई सोनोग्राफी मशीन उपलब्ध कराने की सिफारिश की है. साथ ही उन्होंने प्रदेश में सरकारी अस्पतालों के बिगड़ते हालात की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित किया है.

Advertisement

बाड़मेर जिले की स्वास्थ्य सेवाओं पर जताई चिंता

 उन्होंने पत्र में लिखा है कि पूरे बाड़मेर जिले में प्रमुख सरकारी चिकित्सा संस्थानों की स्थिति काफी चिंताजनक है. खास तौर पर बाड़मेर जिला अस्पताल में.यहां सोनोग्राफी, सीटी स्कैन और एमआरआई जैसी जरूरी जांच मशीनें खराब पड़ी हैं. जिससे जिले और आसपास के लोगों, गर्भवती महिलाओं, गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों और अन्य मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्हें जांच के लिए निजी अस्पतालों का रुख करना पड़ रहा है, जिससे आम लोगों पर आर्थिक बोझ भी बढ़ रहा है.

विधायक निधि से सोनोग्राफी मशीन लगाने की अनुशंसा

उन्होंने बताया कि पत्र से पहले उन्होंने सदन में भी इस मुद्दे को उठाया था, लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जिसका नतीजा यह है कि गैर जिम्मेदार डॉक्टरों द्वारा बरती जा रही लापरवाही लोगों को दिन-प्रतिदिन परेशान कर रही है. जिस पर ध्यान देने की जरूरत है. इसके लिए मैं बाड़मेर के जिला अस्पताल के लिए अपने विधायक निधि कोष से सोनोग्राफी स्थापित करने की अनुशंसा करता हूं.

Advertisement

यह भी पढे़ं: Rajasthan: "रव‍िंद्र भाटी को वोट द‍िए तो उसी से कहो मशीन लगवाए", बाड़मेर में डॉक्‍टर मरीज से वोट पूछकर करते हैं इलाज! 

वीडियो देखें

Topics mentioned in this article