बाड़मेर: छत तोड़कर घर में घुसा चोर, जाग गई ननद तो मच गया शोर; जेब से सोने के जेवर बरामद

राजस्थान में बाड़मेर के नेहरू नगर में आधी रात छत के रास्ते घर में घुसे चोर को परिवार ने साहस दिखाते हुए पकड़ लिया. जेवरात बरामद हुए मारपीट भी हुई और पुलिस ने मामला दर्ज किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बाड़मेर के घर में चोर घुस गया, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया.

Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं के बीच नेहरू नगर इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. 21 जनवरी की रात करीब तीन बजे एक चोर छत के रास्ते एक मकान में घुस गया. मकान में उस समय पूरा परिवार सो रहा था. चोर का मकसद कीमती जेवरात चोरी करना था.

ऊपर से नीचे उतरकर की चोरी की कोशिश

घर की मालकिन सुमन ने बताया कि चोर पहले ऊपर की मंजिल पर पहुंचा. आहट होने पर परिवार ने कमरों की कुंडी अंदर से बंद कर ली. इसके बाद चोर नीचे उतर आया और जेवरात तलाशने लगा. इसी दौरान सुमन की ननद की नींद खुल गई और उसने जोर से शोर मचा दिया.

कुंडी लगाकर भागने की साजिश

शोर सुनते ही परिवार के सदस्य जाग गए. चोर ने भागने के लिए सास और ननद के कमरे में बाहर से कुंडी लगा दी. परिवार के लोग खिड़की से नीचे उतरे. घर में मौजूद सात लोगों ने मिलकर चोर को घेर लिया और पकड़ लिया.

जेब से निकले सोने के जेवर

चोर की तलाशी लेने पर उसकी जेब से सोने के झुमके मंगलसूत्र और अन्य जेवरात बरामद हुए. इससे साफ हो गया कि वह चोरी की नीयत से ही घर में घुसा था.

Advertisement

पकड़े जाने पर की मारपीट

चोर ने खुद को छुड़ाने के लिए परिवार पर हमला कर दिया. उसने लात घूंसे मारे महिलाओं को काटा और सास को धक्का दे दिया. गुस्साए परिवार ने भी उसे काबू में रखते हुए थप्पड़ मारे और पूछताछ की.

पुलिस को दी सूचना

शोर सुनकर पड़ोसी भी मौके पर पहुंच गए. तुरंत कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और चोर को अपने साथ थाने ले गई. परिवार ने चोरी और मारपीट का मामला दर्ज कराया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- राजस्थान हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, अब हर महीने पहले और चौथे शनिवार को खुलेगा कोर्ट