Rajasthan News: बाड़मेर शहर का सबसे व्यस्तम इलाका सिणधरी रोड़ दिन दहाड़े सरेआम गोलियों की आवाज से उस वक्त गूंज उठा. जब सड़क पर अचानक साइड को लेकर उपजे विवाद के बाद युवक ने सामने से आने वाली गाड़ी में सवार युवक पर फायरिंग कर दी. फायरिंग में करण सारण नाम के युवक के पैर में गोली लग गईं. युवक वकील है और पूर्व सरपंच का पुत्र है. घायल वकील को गाड़ी में बैठा साथी उसी की गाड़ी में लेकर अस्पताल पहुंचाया. मौके पर मौजूद किसी युवक ने पूरी वारदात का वीडियो भी बनाया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया बाड़मेर पुलिस आरोपी के गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है.
सड़क पर साइड को लेकर विवाद
पूरी वारदात को लेकर पुलिस का कहना है कि पेशे से वकील करण सारण अपनी थार गाड़ी लेकर रीको क्षेत्र से बाड़मेर सिणधरी हाइवे पर आ रहा था और आरोपी करनाराम अपनी स्कॉर्पियो लेकर बाडमेर से सिणधरी की तरफ जा रहा था. इस दौरान दोनों वाहनों के बीच टक्कर होते होते बची और आरोपी को गाड़ी के अचानक ब्रेक लगाने पड़े दोनों इसी के चलते दोनों के बीच कहासुनी हो गई. इस दौरान वकील अपनी गाड़ी से उतरकर आरोपी की गाड़ी के पास गया. दोनों के बीच गाली गलौच हो रहा था कि आरोपी ने अचानक पिस्टल निकाली और गाड़ी में बैठे बैठे फायरिंग कर दी. जिससे गोली वकील के पैर में लगी. जिससे वो घायल हो गया.
राजनीतिक द्वेष की बात भी आई सामने
दोनों ही पक्षों के जानकारों की माने तो घायल वकील करण सारण रावतसर ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच मानाराम का पुत्र हैं और आरोपी करनाराम उर्फ करण रावतसर ग्राम पंचायत के वर्तमान सरपंच टीकूराम का पोता है. दोनों ही परिवारों के बीच लंबे समय से राजनीतिक द्वेष चल रहा है. रविवार को जैसे ही एक दूसरे आमने सामने हुए तो विवाद बढ़ गया. दोनों के बीच उसी जगह गाली गलौच शुरू हो गया. आरोपी गाड़ी में बैठा बैठा कुछ बोल रहा है और वकील गाड़ी से उतरकर आरोपी से कुछ कह रहा है. इसी के चलते आरोपी ने अचानक पिस्टल निकाली और फायरिंग कर दी.
घटना की जानकारी सूचना मिलने के बाद रीको थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पूरी वारदात की जानकारी लेकर जांच शुरू की. वहीं बाड़मेर वृताधिकारी रमेश कुमार शर्मा ने अस्पताल पहुंच कर पीड़ित के बयान कलमबद्ध कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने जिलेभर में हथियारबंद नाकेबंदी करवाकर आरोपी को पकड़ने के प्रयास में जुटी है.
यह भी पढ़ें-
Rajasthan News: सूट-बूट पहनकर शादी में आए चोर, रुपये और जेवर से भरा बैग उड़ाया; CCTV कैमरे में कैद