विज्ञापन
This Article is From Nov 24, 2024

Rajasthan News: सूट-बूट पहनकर शादी में आए चोर, रुपये और जेवर से भरा बैग उड़ाया; CCTV कैमरे में कैद

राजस्थान के झालावाड़ की एक शादी में एक युवक और बालक गए और दूल्हे के पिता के पास से पैसों से भरा बैग उड़ा ले गए और इस घटना की किसी को कानों-कान खबर तक नहीं लगी.

Rajasthan News: सूट-बूट पहनकर शादी में आए चोर, रुपये और जेवर से भरा बैग उड़ाया; CCTV कैमरे में कैद
चोर युवक और बालक.

Rajasthan News: राजस्थान के झालावाड़ शहर के शादी समारोह में सूट बूट पहनकर पहुंचे एक बालक और युवक ने नोटों से भरा बैग चुरा लिया. चोरी की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली तो शादी में हड़कंप मच गया, बाद में सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो विवाह समारोह स्थल से युवक और उसके साथ एक बालक अपनी पीठ पर बैग लाद कर ले जाते हुए नजर आ रहे हैं. इस घटना में खास बात यह है कि दोनों ने ही कोट पेंट पहन रखे थे ताकि कोई उनको पहचान भी ना सके.
 

जिले में इन दिनों शादियों की धूमधाम चल रही है और शादी के इस सीजन में चोरों के गिरोह भी सक्रिय हो जाते हैं. ये लोग सूट-बूट पहनकर आते हैं और पलक झपकते ही माल उड़ा लेते हैं.

सूट-बूट पहनकर आए थे दोनों

जानकारी के अनुसार, शहर के एक निजी होटल में सरकारी कर्मचारी कमल अग्रवाल के पुत्र चित्रेश की शादी थी और शादी का आयोजन चल रहा था. इसी दौरान शादी में एक युवक और एक बालक सूट-बूट पहनकर आए. इसके बाद दोनों ने शादी में रेकी की दूल्हे के पिता के हाथ में पैसों से भरा हुआ बैग देखा. जिसके बाद जैसे ही दूल्हे के पिता ने हाथों में पकड़े हुए बैग को साइड में रखा वैसे ही बालक बैग उठाकर रफू चक्कर हो गया और पलक झपकते ही ओझल हो गया. जब तक घर वाले कुछ समझ पाते तब तक बैग पार हो चुका था.

कोतवाली से 200 मीटर दूर हुई चोरी 

बैग में डेढ़ लाख नगद, सोने की अंगूठी और दो मोबाइल थे जो चोर ले गए. घटना की जानकारी मिलते ही शादी में हड़कंप मच गया. यह घटना झालावाड़ कोतवाली से महज 200 मीटर की दूरी पर हुई है. पीड़ित परिवार की तरफ सेझालावाड़ कोतवाली में मामला दर्ज कर दिया गया है, घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें एक युवक सूट-बुट पहने नजर आ रहा है उसके पीछे एक बालक बैग ले जाता दिखाई दे रहा है. वहीं सारे मामले में पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे और भी खंगाले जा रहे हैं और  आरोपियों की पहचान करके उन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें-  महाराष्ट्र में प्रॉपर्टी डीलर से करोड़ों की लूट करने वाले आरोपी गिरफ्तार, ड्राइवर के साथ मिलकर रची थी साजिश

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close