विज्ञापन

Rajasthan: महाराष्ट्र में प्रॉपर्टी डीलर से करोड़ों की लूट करने वाले आरोपी गिरफ्तार, ड्राइवर के साथ मिलकर रची थी साजिश

Pali News: महाराष्ट्र की सतारा पुलिस पिछले दो महीने से फरार आरोपियों की तलाश कर रही थी. ये दोनों आरोपी जोजावर गांव के रहने वाले हैं

Rajasthan: महाराष्ट्र में प्रॉपर्टी डीलर से करोड़ों की लूट करने वाले आरोपी गिरफ्तार, ड्राइवर के साथ मिलकर रची थी साजिश
Pali Crime News

Pali News: महाराष्ट्र की सतारा पुलिस पिछले दो महीने से फरार आरोपियों की तलाश कर रही थी, जिसमें पाली कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. दोनों आरोपी पाली जिले के जोजावर गांव के रहने वाले थे. इन दोनों ने अपने दो अन्य साथियों की मदद से मुंबई में प्रॉपर्टी डीलर से 3 करोड़ रुपये लूटे थे और फरार हो गए थे. इस मामले में महाराष्ट्र की सतारा पुलिस ने पहले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जबकि अन्य दो आरोपी गोविंद जीनगर और मांगीलाल जीनगर फरार थे. जिन्हें अब गिरफ्तार कर लिया गया है. इनकी गिरफ्तारी के बाद पाली पुलिस ने दोनों आरोपियों की सूचना सतारा पुलिस को दे दी है.

आरोपी तीन करोड़ लेकर हुए फरार

मामले को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी किशोर सिंह भाटी ने बताया कि पीड़ित बंशीलाल महाराष्ट्र के मुंबई में प्रॉपर्टी का काम करता है. वह कार में चालक भगवत सिंह, अल्ताफ उर्फ ​​बाबूलाल, गोविंद जीनगर और मांगीलाल जीनगर के साथ तीन करोड़ रुपए नकद लेकर कर्नाटक के हुबली में प्रॉपर्टी खरीदने जा रहा था. सतारा के पास बंशीलाल को पता चला कि उसकी पत्नी की तबीयत ज्यादा खराब है तो वह दूसरी कार से मुंबई लौट आया, उसी दौरान उसने नकदी से भरा बैग प्रॉपर्टी डीलर के पास जमा कराने के लिए कार में ही छोड़ दिया. चारों आरोपी कार और नकदी लेकर फरार हो गए.

पाली के जोजावर गांव से किया गिरफ्तार

सातारा पुलिस ने ड्राइवर भगवत सिंह और मजदूर अल्ताफ को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद गोविंद और मांगीलाल दो महीने से फरार चल रहे थे. ये दोनों आरोपी जोजावर गांव के रहने वाले हैं. इन्हें शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस की गाड़ी देखकर दोनों आरोपी भागने लगे, तभी पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया और पूछताछ की. पाली पुलिस ने महाराष्ट्र पुलिस को दोनों के पकड़े जाने की सूचना दी. और दोनों आरोपियों को पाली कोर्ट में पेश किया गया. जहां से महाराष्ट्र पुलिस आरोपियों को पाली से ले गई.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close