गणतंत्र दिवस से पहले भारत-पाक बॉर्डर पर पकड़ा गया हथियारों का जखीरा, अलर्ट जारी 

देश में इस समय गणतंत्र दिवस का माहौल बना हुआ है. इसी बीच राजस्थान के बाड़मेर जिले में भारत-पाक बॉर्डर पर BSF के जवानों ने हथियारों की एक बड़ी खेप को पकड़ा है. जिसके बाद सभी जगहों पर अलर्ट जारी कर दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बरामद किए गए हथियार.

India-Pak Border News: राजस्थान के बाड़मेर जिले में सीमा सुरक्षा बल ने चौहटन इलाके में पाकिस्तान की हथियार तस्करी की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है. BSF ने पाकिस्तान की सीमा से बड़ी मात्रा में हथियारों की खेप बरामद की हैं. इस कार्रवाई से पहले BSF को भारत-पाक सीमा के पास तस्करों की गतिविधियों का इनपुट मिला था. जिसके बाद तीन ने सक्रिय होकर सर्च ऑपरेशन चलाया था और इस ऑपरेशन हथियार तस्करी की वारदात को नाकाम कर दिया.

वहीं अभी भी आस-पास के इलाके में BSF सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी हैं. हथियार तस्करी की वारदात सामने आने बाद सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गई है. साथ ही कड़ी से कड़ी जोड़कर हथियारों की खेप कहा से आई है और किसे इसकी डिलीवरी देनी थी इसको लेकर जांच जारी हैं.

4 पिस्टल 8 मैगजीन, 78 कारतूस बरामद

BSF गुजरात फ्रंटियर ने आधिकारिक सूचना जारी करते हुए बताया कि गुरुवार देर रात को BSF के ऑपरेशन में अंतरराष्ट्रीय सीमा के हथियार तस्करी की बड़ी वारदात को नाकाम किया हैं. इस कार्यवाही में BSF ने 9 M.M की 4 पिस्टल 8 मैगजीन और 78 जिन्दा कारतूस बरामद किए हैं.

BSF बाड़मेर पुलिस के सहयोग से तस्करी में लिप्त संदिग्धों के प्रयास में जुटी हैं. वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार बाहरी राज्यों के तस्करों को इस खेप की डिलीवरी होनी थी. लेकिन इससे पहले BSF को मिले इनपुट के बाद सर्च ऑपरेशन में तस्करों के मंसूबे नाकाम हो गए.

Advertisement

तस्करों की मूमेंट से मिला था इनपुट

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार BSF को बॉर्डर के आसपास के इलाके में बाहरी राज्यों के तस्करों के मूवमेंट के इनपुट मिले थे. जिसके बाद गुरुवार देर रात को सर्च ऑपरेशन चलाया गया था. BSF को अंदेशा था कि पंजाब से सटे इंटरनेशन बॉर्डर की तरह पाकिस्तान में बैठे तस्कर ड्रोन के सहारे हथियारों की खेप की डिलीवरी बाड़मेर के इलाके से तस्करों देने वाले हैं.

इसी को लेकर तस्कर आसपास के इलाके में सक्रिय हैं. इस पर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया तो चौहटन क्षेत्र के बीजराड़ थाना क्षेत्र केलनोर गांव में BKD पोस्ट के पास पिलर संख्या 855 के पास हथियारों की खेप बरामद हुई हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें- 154 करोड़ 55 लाख रुपये के ड्रग्स जब्त, भारत पाक सीमा पर 467 कार्रवाई, तस्करों के नेटवर्क ध्वस्त करने की तैयारी