कांग्रेस सांसद ने अपनी ही पार्टी के नगर परिषद बोर्ड के खिलाफ खोला मोर्चा, करोड़ों रुपये के घोटाले का लगाया आरोप

कांग्रेस सांसद द्वारा अपनी ही पार्टी के नगर परिषद बोर्ड पर भ्रष्टाचार के आरोप को लोकसभा चुनाव में उपजे विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है. इसके पीछे की वजह है कि कई कांग्रेसी पार्षदों पर लोकसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी का साथ न देकर निर्दलीय प्रत्याशी को सपोर्ट करने के आरोप लगे थे.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
फाइल फोटो

Rajasthan Politics: लोकसभा चुनाव के बाद बाड़मेर कांग्रेस के नेताओं में जारी आपसी खींचतान रुकने का नाम नहीं ले रही है. लोकसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी का समर्थन करने के आरोप को लेकर कई नेताओं के खिलाफ पार्टी हाई कमान ने कार्रवाई करते हुए बाहर का रास्ता दिखाया था, लेकिन इस बार मामला बाड़मेर जैसलमेर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने अपनी ही पार्टी के नगर परिषद बोर्ड की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए घोटाले के आरोप लगाए हैं और जिला कलेक्टर से जांच की मांग की है. बाड़मेर सांसद की इस मांग को लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी में आपसी कलह से जोड़कर देखा जा रहा है. 

कांग्रेस में कई नेताओं ने किया था भीतरघात

दरअसल, बाड़मेर जैसलमेर में लोकसभा सीट से कांग्रेस से उम्मेदाराम बेनीवाल, भाजपा से पूर्व मंत्री कैलाश चौधरी और शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल की थी. चुनाव के बाद सांसद ने पूर्व मंत्री अमीन खान मेवाराम जैन सहित कई नेताओं पर भीतरघात का आरोप लगाते हुए पार्टी कमान से शिकायत की थी, जिसके बाद पार्टी हाई ने कार्रवाई करते हुए इन नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया था. बाड़मेर नगर परिषद के कई कांग्रेसी पार्षदों पर भी निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी का साथ देने के आरोप लगे थे. इनमें सभापति सहित कई पार्षदों को पूर्व विधायक मेवाराम जैन का करीबी माना जाता है. ध्यान देने वाली बात है कि बाड़मेर नगर परिषद में कांग्रेस पार्टी का बोर्ड है और उम्मेदा राम बेनीवाल कांग्रेस पार्टी से सांसद हैं.

Advertisement

फर्जी पट्टा जारी करने का सांसद का आरोप

सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने बाड़मेर जिला कलेक्टर को दो पत्र लिखकर साल 2020 के बाद बाड़मेर नगर परिषद से जारी पट्टों की जांच करने की मांग की है. उनका आरोप है कि नगर परिषद ने इस अवधि के दौरान कई फर्जी पट्टे जारी किए हैं, जिसमें करोड़ों रुपए का घोटाला होने के साथ बड़ी संख्या में सरकारी जमीन भू माफियाओं ने हथिया ली है. यहां तक की एक ही भूखंड पर कई लोगों ने पट्टे जारी करवा दिए. इसमें नगर परिषद के कई अधिकारियों में बंदर बांट हुई.

Advertisement
उम्मेदाराम बेनीवाल का कहना है कि बोर्ड किसी का भी हो, लेकिन भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना जरूरी है. लंबे समय से जांच करने की मांग उठ रही थी. उम्मीद है कि निष्पक्ष जांच होकर दूध का दूध और पानी का पानी होगा. इसे लोकसभा चुनाव या राजनीति से कोई मतलब नहीं है. 

सांसद ने अपनी पार्टी की तत्कालीन सरकार की इंदिरा राशि योजना में सामग्री आपूर्ति में फर्जी बिलों के आधार पर अवैध रूप से करोड़ों रुपए का भुगतान जारी करने के आरोप लगाए हैं, जबकि राज्य सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में इंदिरा रसोई शुरू करने के लिए पंचायती राज विभाग को फंड जारी कर दिया था.  बावजूद इसके नगर परिषद ने अपने चाहतों को फायदा पहुंचाने के लिए सिर्फ दो फर्मों के फर्जी बिल के आधार पर करोड़ों रुपए का भुगतान जारी कर दिया. 

Advertisement

बाड़मेर जैसलमेर सांसद उमेदाराम बेनीवाल द्वारा घोटाले और फर्जीवाड़ी के मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग को लेकर बाड़मेर नगर परिषद बोर्ड के सभापति दिलीप माली का कहना है कि जो पट्टे जारी करने को लेकर जो शिथिलता सर्कुलर जारी होते हैं. वह अधिकारियों के नाम जारी होते हैं. जन्म प्रतिनिधि होने के नाते मेरे पास जो भी फाइल आई, उस पर मैंने नियम अनुसार कार्रवाई करने का लिखा है. ऐसे में कोई नियम के खिलाफ काम हुआ है तो इसकी निष्पक्ष जांच हो जाएगी. वहीं इंदिरा रसोई में फर्जी भुगतान की शिकायत का मामला उनके सामने भी आया था. उन्होंने इस मामले को लेकर पत्र लिखकर जांच की मांग की है.

यह भी पढ़ें- मदन राठौड़ ने मानी उपचुनाव की चुनौती, कहा- चुनाव में होगा सीएम के साथ मेरा लिटमस टेस्ट