Rajasthan Politics: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव को लेकर एक तरफ प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है. वहीं दूसरी ओर राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा भी कर रही हैं. हालांकि सभी के पास अलग-अलग चुनौती है. उम्मीदवार की घोषणा के बाद बीजेपी के सामने बागियों की बड़ी चुनौती थी. लेकिन प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और सीएम भजनलाल शर्मा इस चुनौती को निपटाने में कामयाब हुए. इसके बाद भी मदन राठौड़ का कहना है कि चुनाव उनके लिए चुनौती जरूरी है और यह चुनाव सीएम और उनकी जोड़ी का लिटमस टेस्ट है.
बीजेपी इस बार उपचुनाव के सभी ट्रैक रिकॉर्ड बदलने जा रही
मदन राठौड़ ने माना है कि राजस्थान विधानसभा उपचुनाव सीएम भजनलाल शर्मा और उनकी जोड़ी के लिए लिटमस टेस्ट है. हालांकि उनका कहना है कि सत्ता संगठन का बेहतर तालमेल और राज्य सरकार के 10 महीनों के काम काज के आधार पर हम जनता के बीच जा रहे हैं. मदन राठौड़ ने कहा बीजेपी इस बार उपचुनाव के सभी ट्रैक रिकॉर्ड बदलने जा रही है.
कांग्रेस में पायलट और गहलोत का झगड़ा कभी खत्म नहीं होगा
एनडीटीवी से खास बातचीत में मदन राठौड़ ने कहा है कि मुख्यमंत्री के माइक्रो मैनेजमेंट के ज़रिये हम सभी सातों सीट जीतने जा रहे हैं. बीजेपी ने इस बार बेहतर टिकट दिए हैं और हम सभी बागियों को मनाने में क़ामयाब रहे हैं. मदन राठौड़ ने कहा है कि कांग्रेस के भीतर गुटबाज़ी इतनी गहरी है कि कोई भी नेता एक दूसरे को क्रेडिट नहीं देना चाहता. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच का झगड़ा कभी भी खत्म नहीं हो सकता है. जबकि गोविंद सिंह डोटासरा क्रेडिट की लड़ाई लड़ रहे हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का खेमा अलग काम कर रहा है.
राजस्थान में कांग्रेस के लिए गाय के नाम पर पॉलिटिक्स के सवाल पर राठौड़ ने कहा गाय के नाम पर सियासत कांग्रेस ने शुरू की थी बीजेपी गाय की सेवा करती है राजनीति नहीं करती है.
बता दें राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के वोटिंग 13 नवंबर को होने वाला है. जबकि इसके नतीजे 23 नवंबर को जारी किये जाएंगे.
यह भी पढ़ेंः धनतेरस के दिन सीकर में बड़ा हादसा, पुलिया से टकराई बस, 11 लोगों की मौत; 30 से ज्यादा घायल